एटा: रेलवे लाइन के लिये जबरन किये जा रहे भूमि अधिग्रहण को लेकर बवाल

कोतवाली देहात क्षेत्र के माल गोदाम रोड का एक मामला सामने आया है जहां रेलवे स्टेशन से मलावन जवाहर तापीय परियोजना तक रेलवे लाइन के लिये जबरन किये जा रहे भूमि अधिग्रहण को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। जबरन हो रहें जमीन पर कब्जें को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा भी हैं।

रिपोर्ट- अभितांशु (एटा, यूपी)

एटा, यूपी: कोतवाली देहात क्षेत्र के माल गोदाम रोड का एक मामला सामने आया है जहां रेलवे स्टेशन से मलावन जवाहर तापीय परियोजना तक रेलवे लाइन के लिये जबरन किये जा रहे भूमि अधिग्रहण को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। जबरन हो रहें जमीन पर कब्जें को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा भी हैं।

जमीन मालिकों का आरोप है कि, बगैर मुआवजा दिए जबरन भूमि अधिग्रहण हो रहा है। आबादी की जमीन का कृषि भूमि में अधिग्रहण किया जा रहा है। मामला बढ़ता देख भारी संख्या मे पुलिस फोर्स और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जबरन अधिग्रहण के विरोध में महिलाएं JCB के आगे लेटी थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की। बता दे, एटा से मलावन जवाहर तापीय परियोजना के लिए रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है।

और पढ़ें...........

कुशीनगर: स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही, अभिषेक अस्पताल का किया रजिस्ट्रेशन

Topics

calender
08 November 2022, 06:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो