इटावा: मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पैतृक आवास से नुमाइश पंडाल के लिए निकला
सोमवार को 'धरतीपुत्र' सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। जिसके बाद सोमवार शाम को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया।
सोमवार को 'धरतीपुत्र' सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। जिसके बाद सोमवार शाम को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया। वहीं मंगलवार यानी आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पंडाल में रखा है। दोपहर तीन बजे किसान बाजार के पास नेता जी के शव का अंतिम संस्कार होगा। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
वहीं सीएम योगी ने भी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सोमवार रात से ही नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है। भारी मात्रा में मुलायम सिंह के समर्थ सैफई पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।
सैफ़ई पहुँच कर पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी को श्रद्धांजली अर्पित किया #आदरणीय नेता जी अमर रहे pic.twitter.com/kd1VE9Bbwu
— samajwadi manoj (@ManojMp43) October 11, 2022
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए सैफई के लिए रवाना हो गये है। बताया जा रहा है कि नेता जी का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया जायेगा। देशभर के बड़े-बड़े नेता नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंच रहे है इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।