इटावा: मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पैतृक आवास से नुमाइश पंडाल के लिए निकला

सोमवार को 'धरतीपुत्र' सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। जिसके बाद सोमवार शाम को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

सोमवार को 'धरतीपुत्र' सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। जिसके बाद सोमवार शाम को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया। वहीं मंगलवार यानी आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पंडाल में रखा है। दोपहर तीन बजे किसान बाजार के पास नेता जी के शव का अंतिम संस्कार होगा। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

वहीं सीएम योगी ने भी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सोमवार रात से ही नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है। भारी मात्रा में मुलायम सिंह के समर्थ सैफई पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

 

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए सैफई के लिए रवाना हो गये है। बताया जा रहा है कि नेता जी का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया जायेगा। देशभर के बड़े-बड़े नेता नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंच रहे है इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।

calender
11 October 2022, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो