U.P Board : प्रयागराज के 321 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

पी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की 24 मार्च से होने वाली परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के सभी 321 परीक्षा केन्द्रों को 24 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की 24 मार्च से होने वाली परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के सभी 321 परीक्षा केन्द्रों को 24 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

यह बातें यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सेंट अन्थोनी इण्टर कालेज में मंगलवार को जिलाधिकारी संजय खत्री ने आयोजित बैठक में कही। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी स्तर के तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, एसडीएम स्तर के आठ जोनल मजिस्ट्रेट एवं खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब सहित 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं 1-1 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों की सघन मानीटरिंग होगी और परीक्षा प्रभावित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक आर.एन विश्वकर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा नकलविहीन कराना हम सभी का दायित्व है और इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक लालबाबू मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बीएस यादव तथा अनुज कुमार त्रिपाठी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

Topics

calender
22 March 2022, 07:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो