करहल सीट पर को रोमांचक मुकाबला! सपा-भाजपा की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, यादव वोट बैंक में लगेगी सेंध

UP ByPolls 2024 Karahal: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सबसे चर्चित सीट करहल पर राजनीतिक सरगर्मियां उफान पर हैं. यह सीट 22 साल से सपा के पास है तो वहीं बीजेपी साल 2002 की रणनीति एक बार फिर आजमा कर इसे अपने कब्जे में लेना चाहती है. आइये जानने की कोशिश करते हैं, क्या हैं यहां के जातीय समीकरण.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Karhal bypolls 2024:  मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. यह सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, और अब सपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

इस चुनाव में सपा ने तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है, जो अखिलेश यादव के भतीजे और मैनपुरी के पूर्व सांसद हैं. वहीं, भाजपा ने अनुजेश प्रताप यादव को टिकट दिया है. अनुजेश, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं और पहले सपा से जुड़े रहे हैं. अनुजेश की पत्नी बेबी यादव मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनकी मां उर्मिला यादव भी पूर्व विधायक रही हैं.

करहल सीट पर लगभग 3.75 लाख मतदाता

करहल सीट पर लगभग 3.75 लाख मतदाता हैं. इनमें सबसे ज्यादा 1.3 लाख यादव मतदाता हैं, जो इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जिस भी पार्टी को यादवों का समर्थन मिलेगा, उसकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी.

सपा-भाजपा की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

इसके अलावा, 60,000 अनुसूचित जाति, 50,000 शाक्य, 30,000 ठाकुर, 25,000 मुस्लिम और 20,000 लोधी मतदाता भी इस चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं.

calender
02 November 2024, 10:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो