Delhi Metro के राजीव चौक स्टेशन पर 31 दिसंबर को रात 9 बजे बंद होंगे एग्जिट गेट

31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर मौज-मस्ती करने वालों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, DMRC ने घोषणा की कि रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

calender

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को घोषणा की कि नए साल की पूर्व संध्या पर, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के छूटने तक यात्रियों की एंट्री होगी। यह जानकारी DMRC की ओर से दी गई है। 

DMRC ने किया ऐलान-

डीएमआरी के इस ऐलान के बाद यात्रियों को नए सिरे से यात्रा की प्लानिंग करनी होगी। दरअसल, हर नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली के राजीव चौक इलाके के पास मौज-मस्ती करने वाले इकट्ठा होते और काफी भीड़ हो जाती है। इसी को देखते हुए DMRC ने यह फैसला किया है। 

DMRC ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने का भी अनुरोध किया। First Updated : Friday, 30 December 2022