तमिलनाडु में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजूदरों की मौत, कई झुलसे

जानकारी के अनुसार, यह हादसा तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में हुआ है. इस बीच, पुलिस ने अभी तक मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं की है. शुरुआत में पुलिस ने तीन लोगों के शव बरामद किए और बाद में उन्होंने अन्य मृतकों के शव भी बरामद किए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

तमिलनाडु में पटाखा बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस घटना में 6 मजूदरों की दर्दनाक मौत हो गई. कई मजूदरों के झुलस गए हैं.शुरूआती जानकारी के मुताबिक, विस्फोट रासायनिक मिश्रण के दौरान हुआ. विस्फोट इतना तेज था कि जिस कमरे में मजदूर काम कर रहे थे, वह कमरा पूरा तबाह हो गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके का है. इस बीच, पुलिस ने अभी तक मृतकों की पहचान की पुष्टि नहीं की है. शुरुआत में पुलिस ने तीन लोगों के शव बरामद किए और बाद में उन्होंने अन्य मृतकों के शव भी बरामद किए.

तेलंगाना के भुवनगिरि जिले में भी विस्फोट

इसके अवाला तेलंगाना में भी ऐसी घटना हुई है. यदाद्र-भुवनगिरि जिले में शनिवार को एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है. 

calender
04 January 2025, 12:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो