इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास धमाका, सोशल मीडिया पर गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

इस्लामाबाद इलाके के पुलिस स्टेशन के पास सुबह करीब 3 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. हालांकि तेज धमाका क्यों हुआ है, इसको लेकर जांच की जा रही है. इससे पहले एनआईए ने पंजाब पुलिस को अलर्ट किया था.

calender

Amritsar: पंजाब के अमृतसर में इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास आज तड़के तेज धमाके की आवाज आई. यह धमाका सुबह करीब 3 बजे हुआ, जिसे सुनकर इलाके के लोग दहशत में आ गए. इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि उन्हें भी धमाके की आवाज सुनाई दी, लेकिन पुलिस स्टेशन के अंदर कोई विस्फोट नहीं हुआ. अभी यह पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट कहां हुआ था.

गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली जिम्मेदारी  

इस धमाके की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें जीवन फौजी ने इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंकने की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में लिखा है कि यह धमाका पुलिस को चेतावनी देने के लिए किया गया है, ताकि उन्हें याद दिलाया जा सके कि उन्होंने 1984 में सिखों और उनके परिवारों के साथ जो किया था. जीवन फौजी ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने ऐसी गतिविधियां जारी रखीं तो और भी हमले होंगे.

काफी जोरदार था धमाका  

स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि घर के अंदर दीवार पर लगी तस्वीर भी गिर गई. इसके बाद इलाके में खौफ का माहौल बन गया. 

पहले भी हो चुका था धमाका  

इससे पहले, अमृतसर के मजीठा थाने में बुधवार रात करीब 10 बजे धमाका हुआ था. उस धमाके में पुलिस स्टेशन की खिड़कियां टूट गई थीं और इलाके में डर फैल गया था. धमाका पुलिस स्टेशन के गेट के पास खुले क्षेत्र में हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए थे.

अमृतसर पुलिस कमिश्नर का बयान  

अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस स्टेशन के अंदर कोई धमाका नहीं हुआ, लेकिन धमाके की आवाज जरूर आई. उन्होंने बताया कि हाल ही में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो अपराधी गतिविधियों में शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह धमाका उन लोगों की हताशा का परिणाम हो सकता है जो अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

एनआईए ने किया था पंजाब पुलिस को अलर्ट  

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में पंजाब पुलिस को अलर्ट किया था कि पंजाब में सुरक्षा संकट पैदा हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया था कि पंजाब के पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाया जा सकता है, क्योंकि पहले भी पंजाब में कई पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड और आईईडी हमले हो चुके हैं. एनआईए की रिपोर्ट के बाद पंजाब पुलिस को सतर्क किया गया था. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि खालिस्तानी आतंकवादी 1984 की तर्ज पर हमले कर सकते हैं. First Updated : Tuesday, 17 December 2024