Bareilly Crime: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक खौ़फनाक मर्डर का पर्दाफाश हुआ है। कोर्ट ने एक पत्नी को उम्रभर की सजा और 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसने अपने प्रेमी और दो नाबालिगों के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उन्होंने पति का शव खेत में फेंक दिया था और मामले की जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत मिले, जिन्होंने इस कृत्य को उजागर किया।
पूरा मामला फेसबुक पर दोस्ती से शुरू हुआ था। आरोपी पत्नी आरती की दोस्ती भुता थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर के एक युवक से हुई थी। पहले तो यह दोस्ती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई। जब पति रोहित ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो आरती और उसका प्रेमी दोनों मिलकर उसके खिलाफ साजिश रचने लगे। 6 जनवरी को आरती ने अपने प्रेमी से फोन पर बात की और बताया कि पति उसे मारपीट कर परेशान कर रहा है। इसी के बाद, तीनों ने मिलकर रोहित की हत्या का प्लान बनाया।
8 जनवरी 2023 को जब रोहित शराब के नशे में था, तब आरोपी पत्नी और उसके साथियों ने उसे मारा। सबसे पहले, दो किशोरों ने मिलकर रोहित को गिराया, फिर आरती ने उसके पैरों को पकड़ लिया और एक किशोर ने उसकी गर्दन दबाई। इसके बाद, एक अन्य किशोर ने हंसिए से उसकी गर्दन को कई बार काट दिया। हत्या के बाद उन्होंने शव को खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शव के पास खून से सनी साड़ी के टुकड़े, खून से सनी मिट्टी और चप्पल के निशान मिले। इन साक्ष्यों ने पुलिस को सही दिशा दी और आरोपी पत्नी आरती को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने इन साक्ष्यों के आधार पर उसे दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
जब कोर्ट का फैसला आया, तो आरती अदालत में रो पड़ी और उसने न्यायाधीश से माफी की गुहार लगाई, लेकिन कोर्ट ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे दोषी मानते हुए उम्रभर की सजा सुनाई। कोर्ट ने जुर्माने के तौर पर 15 हजार रुपये भी लगाए। First Updated : Wednesday, 08 January 2025