फडणवीस संभालेंगे गृह, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को मिले यह मंत्रालय...महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद अब मंत्रिमंडल का बंटवारा हो चुका है. इस कड़ी में सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास गृह विभाग, उर्जा समेत कई अन्य विभागों की जिम्मेदारी है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार को क्या जिम्मेदारी मिली है

calender

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रियों को विभागों का आंवटन कर दिया है, जिसमें गृह मंत्रालय खुद सीएम फडणवीस ने अपने पास रखा है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिया गया है. 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय, विधि एवं न्याय, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रचार विभाग अपने पास रखा है. जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास, सार्वजनिक निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अजित पवार को वित्त के साथ राज्य उत्पाद शुल्क मंत्रालय दिया गया है.

किस मंत्री को कौनसा विभाग?

फडणवीस सरकार में चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है. उदय सामंत को उद्योग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग दिया गया है. साथ ही गुलाब राव पाटिल को पेयजल और स्वच्छता, संजय राठौर को जल एवं भूमि सरंक्षण विभाग, शंभूराज देसाई को टूरिज्म, खनन विभाग सौंपा गया है.

इसके अलावा धनंजय मुंडे को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और सिविल सप्लाइ एवं कंज्यूमर प्रोटेक्शन, अशोक उइके को आदिवासी विकास, आशीष शेलार को आईटी और संस्कृति विभाग दिया गया है. अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास, जयकुमार गोरे को ग्रामीण विकास, संजय शिरसाट को मिला सामाजिक न्याय विभाग सौंपा गया है.

इसी तरह माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग, हसन मुश्रीफ को मेडिकल एजुकेशन, धनंजय मुंडे को खाद्य, सिविल सप्लाइ एवं कंज्यूमर प्रोटेक्शन विभाग दिए. वहीं दत्तात्रय भरणे को खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ, प्रताप सरनाईक को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि 15 दिसंबर को महायुति के 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इनमें बीजेपी के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार गुट के नौ मंत्री शामिल थे.

महायुति को मिली थी प्रचंड जीत

महाराष्ट्र में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले यानी 15 दिसंबर को 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी, जबकि देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने 5 दिसंबर को शपथ ली थी. बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना के महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीती थीं. First Updated : Sunday, 22 December 2024