Noida में फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले 11 लोग गिरफ्तार!

नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले ठगों के गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अमेरिकी नागरिकों से माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. इस गैंग में 4 महिलाएं भी शामिल हैं और पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों के पास से कई लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ है. जांच में पता चला है कि ये लोग हवाला के जरिए ठगी का पैसा भेजते थे. जानिए इस ठगी के पूरे नेटवर्क और हवाला कनेक्शन के बारे में!

Aprajita
Aprajita

Fake Call Center Busted in Noida: नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो अमेरिकी नागरिकों को फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठग रहे थे. इन अभियुक्तों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विदेशी लोगों के कंप्यूटर और लैपटॉप पर वायरस (पॉप अप) भेजकर उन्हें हैंग कर देता था, फिर माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट के नाम पर फर्जी सर्विस का दावा करते हुए उन्हें वित्तीय ठगी का शिकार बनाता था.

क्या थी ठगी की पूरी रणनीति?

डीसीपी नोएडा, रामबदन सिंह ने बताया कि ये ठग विदेशी नागरिकों के कंप्यूटरों में वायरस भेजकर उन्हें हैंग कर देते थे. इसके बाद, यह गैंग खुद को माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट के तौर पर पेश कर देता और सर्विस के नाम पर यूजर्स से पैसे ऐंठता. पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी विवेक के खिलाफ उत्तराखंड के देहरादून में भी इसी मामले में एक मुकदमा दर्ज है. पुलिस को इनके पास से कई लैपटॉप और मोबाइल फोन मिले हैं, जिनसे इनकी पूरी ठगी की योजना का पर्दाफाश होने की उम्मीद है.

क्या बरामद किया गया?

गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने कुल 19 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 6 माउस, 3 हेडफोन माइक, 12 लैपटॉप चार्जर, 1 डी लिंक, 1 टीपी लिंक और 1 वाई-फाई राउटर बरामद किया है. इन उपकरणों का डेटा अब जांचा जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि इन लोगों ने कितने लोगों को ठगा और उनके पास किस प्रकार का डेटा था.

हवाला के जरिए आता था पैसा

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि ठगी का पैसा गिफ्ट कार्ड और बिटकॉइन के रूप में लिया जाता था, जिन्हें कैश में बदलकर हवाला के जरिए भारत भेजा जाता था. पुलिस अब हवाला के इस नेटवर्क का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है और यह जांच रही है कि हवाला के इस खेल में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इन लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है.

calender
21 November 2024, 09:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो