25 खूबसूरत लड़कियों को फंसाया, खींची अश्लील तस्वीरें... राजस्थान में फर्जी IRS गिरफ्तार

Jaipur News: जयपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी बताता था. उसने खुद को एनसीबी जयपुर का जोनल डायरेक्टर बताकर करीब 25 लड़कियों को फंसा रखा था. वह उनसे तरह-तरह के बहाने कर लाखों रुपये ऐंठ रहा था. जानें क्या है पूरा मामला.

calender

Jaipur News: फर्जी IRS अधिकारी बनकर दो दर्जन से ज्यादा लड़कियों को फंसाने वाले शख्स को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी अपने आपको नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जयपुर का नया जोनल डायरेक्टर होने का दावा करता था. इसी दावे के साथ वह लड़कियों से चैट करता था.

बाद में किसी न किसी बहाने उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेता. लेकिन आखिरकार एक लड़की को शक हुआ तो उसने जयपुर एनसीबी की महिला सब इंस्पेक्टर को इस बारे बताया. 

नव नियुक्त जोनल डायरेक्टर होने का दावा

NCB के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि 6 नवंबर को NCB जयपुर ऑफिस की सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल को व्हाट्सएप पर एक प्रेस विज्ञप्ति मिली. उस पर सर्वेश कुमावत नाम के शख्स ने साइन कर रखे थे. वह खुद को NCB जयपुर का नव नियुक्त जोनल डायरेक्टर होने का दावा कर रहा था. कृतिका को इस बारे में दिल्ली एक लड़की ने बताया था. विज्ञप्ति में जोनल डायरेक्टर के रूप में सर्वेश कुमावत का नाम देखकर विभाग की सब इंस्पेक्टर का दिमाग घूम गया.

MP के उज्जैन का रहने वाला है सर्वेश कुमावत

मध्य प्रदेश प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला सर्वेश कुमावत कभी एनसीबी का जोनल डायरेक्टर तो कभी इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर लड़कियों और महिलाओं से चैट करता था. ज्यादातर ये सरकारी नौकरी में काम करनेवाली लड़कियों को टारगेट करता था. अपने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिख रखा है- यथा दृष्टि तथा सृष्टि.

लड़की ने मांगे सबूत मांगने पर किया ये काम

आरोपी सर्वेश कुमावत ने जयपुर में तीन लड़कियों को फंसा रखा है. उसमें से एक लड़की ने शक होने पर जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ़्तर में जाकर इसके बारे में पता किया तब इसकी पोल खुली थी. वहां से जब नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो वालों के कहने पर लड़की ने सुबूत मांगे तो इसने मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर नारकोटिक ब्यूरो के भारत सरकार का फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ अपना पत्र भी भेज दिया. इसके बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने विद्याधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने जाल बिछाकर इसे जयपुर के एक अजमेर रोड के होटल में बुलाया. First Updated : Sunday, 10 November 2024