विज्ञापन में सलमान खान की फोटो का किया झूठा दावा, कंपनी मालिक को कर्मचारी ने भेजा करोड़ों का नोटिस

Gujarat News: गुजरात के सूरत में ठगों ने एक पानीपुरी कंपनी के मालिक को ईमेल के जरिए  से कानूनी नोटिस भेजकर 15 करोड़ रुपये की मांग की. इस मांग से पानीपुरी कंपनी का मालिक चौंक गया. इस बीच जब कंपनी मालिक ने जांच की, तो पता चला कि धोखाधड़ी के पीछे कंपनी के टैक्स सलाहकार भागीरथ कठेलिया का हाथ था. 

calender

Gujarat News: गुजरात के सूरत में धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है. यहां ठगों ने एक पानीपुरी कंपनी के मालिक को ईमेल के जरिए  से कानूनी नोटिस भेजकर 15 करोड़ रुपये की मांग की. इस मांग से पानीपुरी कंपनी का मालिक चौंक गया. जब उन्होंने अपने टैक्स सलाहकार भागीरथ कठेलिया को इस बारे में बताया, तो सलाहकार ने इसे बीच-बचाव के जरिए सुलझाने की सलाह दी और इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूरत में पानीपुरी व्यवसाय चलाने वाले एक व्यक्ति को एक एसएसआर फर्म के नाम से भेजे गए ईमेल में कहा गया कि उन्होंने अपनी कंपनी के विज्ञापन में अभिनेता सलमान खान की तस्वीर का इस्तेमाल किया है.  नोटिस में 15 करोड़ रुपये मुआवजे और 1.25 लाख रुपये कानूनी फीस का उल्लेख था, जिससे कंपनी का मालिक तनाव में आ गया. 

'कंपनी मालिक ने टैक्स सलाहकार दी मामले की सूचना'

इस बीच पानीपुरी कंपनी के मालिक ने टैक्स सलाहकार को इस मामले की जानकारी दी, तो उन्होंने कहा कि मेल भेजने वाली फर्म का नाम एसएसआर है, जिसने 15 करोड़ रुपये की मांग की है और कानूनी फीस का भी जिक्र किया है.

'मेल का सलमान खान की फर्म से कोई संबंध नहीं था'

इस बीच जब कंपनी मालिक ने जांच की, तो पता चला कि जिस मेल का उल्लेख किया गया था, उसका सलमान खान की फर्म से कोई संबंध नहीं था. 

धोखाधड़ी के पीछे टैक्स सलाहकार का निकला हाथ 

इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.  जांच में यह सामने आया कि धोखाधड़ी के पीछे टैक्स सलाहकार भागीरथ कठेलिया का हाथ था. पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. First Updated : Thursday, 03 October 2024