फरीदाबाद: ऑपरेशन मजनू के तहत महिला थाना एनआईटी ने छठ पूजा के दौरान 7 मनचलों को किया काबू
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया व दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छठ पूजा स्थलों से 7 मनचलों को काबू किया है
संबाददाता- सुनील चौधरी (फरीदाबाद, हरियाणा)
हरियाणा। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया व दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छठ पूजा स्थलों से 7 मनचलों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए मनचलों में करण कुमार, ईशु, महेश, गौरव, अकरम, सरफराज तथा आकाश का नाम शामिल है।
मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में छठ पूजा स्थलों पर मौजूद थीं। युवकों ने जब सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो महिला पुलिस ने उन्हें मौके से काबू कर लिया। महिला पुलिस थाना तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने 7 युवकों को प्याली चौक व अन्य छठ पूजा स्थलों से महिलाओं तथा लड़कियों का पीछा करके उन्हें परेशान करते हुए काबू किया।
लड़कों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लड़के आवारा घूमते रहते हैं और छात्राओं तथा महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करते रहते हैं। छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनो को थाने बुलाया गया तथा उन्हें सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी गई कि यदि अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है।
महिला थाना पुलिस टीम ने इस महीने में अब तक 23 मनचलो को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1091 जारी किया हुआ है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस का 112 नंबर नागरिकों की सहायता के लिए उपलब्ध है।
सभी से अनुरोध है कि यदि उन्हें समाज में महिला विरुद्ध या किसी भी अन्य प्रकार का अपराध होते हुए दिखाई दे तो उक्त नंबरों पर फोन करके पुलिस को इसके बारे में तुरंत सूचना दें। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।