CM योगी ने दिलाया यकीन ,कहा- बेफिक्र रहें किसान , बिल बकाया होने पर भी नहीं कटेगी बिजली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में अब बिजली बिल बकाया होने पर किसानों का विद्युत कनेक्शन नहीं कटेगा। सीएम योगी ने इसको लेकर निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन कटा तो संबंधित कर्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में अब बिजली बिल बकाया होने पर किसानों का विद्युत कनेक्शन नहीं कटेगा। सीएम योगी ने इसको लेकर निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन कटा तो संबंधित कर्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, सीएम आवास पर मंगलवार को आयोजित बैठक में सांसदों-विधायकों ने कहा कि बिल बकाया होने पर किसानों को बिना नोटिस दिए ही उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है। इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वहीं अब सीएम योगी ने किसानों के कनेक्शन नहीं काटने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश की बागडोर संभालने वाले सीएम योगी का ये फैसला यूपी के किसानों लिए काफी राहत भरा है।

calender
11 January 2023, 11:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो