उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के सैदनगर क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग ने अपने बेटे का घर शादी से पहले ही तोड़ दिया. दरअसल, बेटे का रिश्ता जिस लड़की से तय हुआ था, उसी से बुजुर्ग को इश्क हो गया. फिर वह रोजाना अपनी बहू के घर के चक्कर लगाने लगा. इस पर बेटे और उसके परिवार ने इसका विरोध किया, लेकिन बुजुर्ग पर इसका कोई असर नहीं हुआ. अंत में शादी से पहले ही वह अपनी होने वाली बहू को लेकर फरार हो गया.
बेटे ने किया विरोध
यह पूरा मामला सैदनगर क्षेत्र के चमरौआ गांव से जुड़ा है. यहां एक युवक का रिश्ता दो साल पहले एक युवती से हुआ था. युवक के पिता ने धूमधाम से बेटे का रिश्ता तय किया था, लेकिन इसके बाद से ही बुजुर्ग रोजाना अपनी बहू के घर आने लगा. बेटे और उसके परिवार ने इसका विरोध किया, लेकिन बुजुर्ग पर कोई असर नहीं हुआ. एक महीने पहले, बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता को घर में बंद कर दिया और उनकी निगरानी रखी.
हालांकि, तीन दिन पहले बुजुर्ग मौका पाकर घर से फरार हो गया और अपनी बहू के घर पहुंच गया. वहां उसने परिवार को बताया कि घर में झगड़ा हो गया है, इस कारण वह यहां आ गया. लेकिन रात के समय जब दुल्हन के परिवार वालों ने बुजुर्ग को होने वाली बहू से संबंध बनाते देखा, तो वहां हंगामा मच गया. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना बुजुर्ग के परिवार को दी.
बुजुर्ग होने वाली बहू के साथ गायब
कुछ ही देर में युवक अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बुजुर्ग और उसकी मंगेतर दोनों फरार हो चुके थे. परिवार ने आसपास दोनों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. बुजुर्ग का अपनी होने वाली बहू के साथ गायब होना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है. First Updated : Monday, 13 January 2025