गोल्डी बराड़ की कुंडली खंगाल रही FBI, पंजाब पुलिस से संपर्क साधकर मांगे रिकॉर्ड

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मेसूवाला की हत्या का मुख्य आरोपी कुछ गोल्डी बराड़ बीते कुछ दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में एफबीआई के द्वारा पकड़ा गया। जिसके बाद अब एफबीआई गोल्डी बराड़ की कुंडली खंगालने में लगी है जिसके लिए एफबीआई ने पंजाब पुलिस से संपर्क साधकर गोल्डी पर दर्ज केसों की जानकारी मांगी है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मेसूवाला की हत्या का मुख्य आरोपी कुछ गोल्डी बराड़ बीते कुछ दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में एफबीआई के द्वारा पकड़ा गया। जिसके बाद अब एफबीआई गोल्डी बराड़ की कुंडली खंगालने में लगी है जिसके लिए एफबीआई ने पंजाब पुलिस से संपर्क साधकर गोल्डी पर दर्ज केसों की जानकारी मांगी है।

बता दे, कनाडा में बैठकर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की पूरी साजिश रची थी जिसकी उसने खुद जिम्मेदारी ली थी। उसके बाद भारत की तरफ से दबाव बनाने के बाद गोल्डी कनाडा से फरार होकर अमेरिका भाग गया था। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका मे जाकर गोल्डी बराड़ राजनीतिक शरण लेना चाहता था। लेकिन 2 दिन पहले ही वह एफबीआई के हत्थे चढ़ गया।

जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से एफबीआई की नजरे गोल्डी पर थी। गोल्डी के पकड़े जाने की खबर भारतीय खुफिया एजेंसी को दो दिन पहले ही लगी है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गोल्डी बराड़ के अमेरिका में पकड़े जाने की पुष्टि की थी। बता दे, भारत की तरफ गोल्डी को रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है।

हालंकि गोल्डी को भारत लाना उतना आसान नही होगा लेकिन पंजाब सरकार पूरी कोशिश कर रही है उसको भारत लाने की। जानकारी के मुताबिक अगर गोल्डी अमेरिका में राजनीतिक शरण लेने के लिए आवेदन कर लेता है तो फिर उस पर अमेरिका में ही सुनवाई हो सकती है।

हालांकि दोनों देशों की सरकारों की तरफ से अभी तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दे, मई 2022 में सिद्धू मूसेवाला हत्या कर दी गई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने खुद ली थी।

ये खबर भी पढ़ें..............

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड 4 दिन बढ़ी

calender
04 December 2022, 01:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो