जोशीमठ में ख़ौफ़ और मायूसी का आलम,आज शुरू होगा ध्वस्तीकरण
प्रशासन द्वारा असुरक्षित जोन घोषित क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है। वहीं बुधवार को 678 घर और 2 होटलों पर बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी। प्रभावित इलाकों में SDRF की टीम तैनात की गई है। साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
उत्तराखंड के जोशीमठ में प्रशासन ने असुरक्षित होटलों और घरों को गिराने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि जिन मकानों और होटलों में अधिक दरारें पड़ रही है, उन्हें आज बुलडोजर से गिराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा असुरक्षित जोन घोषित क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है। वहीं बुधवार को 678 घर और 2 होटलों पर बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी। प्रभावित इलाकों में SDRF की टीम तैनात की गई है। साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
इन दो होटलों पर चलेगा बुलडोजर
जोशीमठ में स्थित होटल मलारी इन और माउंट व्यू को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने की कार्रवाई आज से शुरू होगी। इन दोनों होटलों का डेमोलिशन का काम आज किया जाएगा। इन इलाकों में प्रशासन ने एहतियातन तौर पर लोगों से पहले ही घरों को खाली करने की अपील की थी। वहीं आज से बुलडोजर एक्शन शुरू हो जाएगा।