दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार- वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका की दहलीज पर खाया जहर, बेवफाई का दर्द सह नहीं पाया आशिक

उत्तर प्रदेश के हरदोई में वैलेंटाइन डे पर शादीशुदा प्रेमिका की बेवफाई से आहत एक प्रेमी ने प्रेमिका की दहलीज पर जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। कहते है कि प्यार की कोई उम्र नही होती है। इसी बात को सच साबित करते हुए हरदोई जनपद में एक आशिक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने की चाहत लिए हुए वेलेंटाइन-डे वाले दिन

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में वैलेंटाइन डे पर शादीशुदा प्रेमिका की बेवफाई से आहत एक प्रेमी ने प्रेमिका की दहलीज पर जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। कहते है कि प्यार की कोई उम्र नही होती है। इसी बात को सच साबित करते हुए हरदोई जनपद में एक आशिक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने की चाहत लिए हुए वेलेंटाइन-डे वाले दिन हाथ में चाकू लेकर उसकी दहलीज़ पर पहुंच गया। पहले तो उसने साथ-साथ मरने की बात कही, लेकिन महबूबा ने उसकी हां में हां मिलाने के वजाय अपनी न जोड़ दी तो अलग-थलग पड़ चुके महबूब ने दिल टूटने के बाद महबूबा की दहलीज पर ही जान देने की नियत से ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि कोतवाली शहर के तत्यौरा गांव निवासी सुधीर पुत्र सुरेश पाल राजस्थान में काम करता था। वहीं काम करने वाली एक युवती से उसकी मुलाकात हुई। युवती शादीशुदा थी मुलाकात के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नही चला, दोनों में बात और मुलाकात होने लगी। दोनों साथ-साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे युवती हरदोई जनपद के ही बिलग्राम थाना इलाके के एक गांव की रहने बाली थी जहां वो इन दिनों आई हुई थी। सुधीर भी उसके पीछे-पीछे गांव पहुंच गया। बात वेलेंटाइन-डे वाले दिन यानी कल मंगलवार की है।

सुधीर अपने हाथ में चाकू ले कर अपनी महबूबा की दहलीज़ पर उससे मिलने पहुंच गया। वहां उसने अपनी शादीशुदा महबूबा से मिलने की अर्ज़ी लगाई और कहा कि दोनों एक साथ ज़हर खा कर प्यार की दुश्मन दुनिया को अलविदा कह देंगे। लेकिन महबूबा ने अपने प्रेमी की हां में हां नहीं बल्कि न जोड़ दी,बस फिर क्या था,  सुधीर ने वहीं पर ज़हर खा लिया और तड़पने लगा। इसी बीच यूपी-112 की पीआरवी उधर से निकली। सुधीर को सड़क पर पड़ा देख उसे तुरंत बिलग्राम सीएचसी पहुंचाया। वहां उसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है। सीएचसी पर मौजूद अधीक्षक डा.राजेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया। डा. राजेन्द्र कुमार के मुताबिक ज़हर खाने से सुधीर की हालत बिगड़ी थी प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

calender
15 February 2023, 11:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो