सदस्यता अभियान है या रणभूमि! BJP नेताओं कपड़े फाड़ कुछ ऐसे दिखाया दम

Fight Between BJP Leaders: मेरठ में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान हुआ झगड़ा हो गया. नेताओं के बीच लात-घूंसे चले और कपड़े तक फाड़ दिए गए. इससे भीतर गहरे मतभेद उजागर हो रहे हैं. घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इसे लोग कह रहे हैं ये कोई सदस्यता अभियान है या युद्ध का मैदान. इस तरह की घटनाओं से जनता के बीच गलत संदेश पहुंच रहा है. आइये जानें पूरा मामला

JBT Desk
JBT Desk

Fight Between BJP Leaders: उत्तर प्रदेश के मेरठ के रजपुरा ब्लॉक में शुक्रवार को भाजपा का सदस्यता अभियान अचानक युद्ध का मैदान बन गया. यहां भाजपा के दो नेता दुष्यंत तोमर और तरुण कुमार के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई, जो कुछ ही पलों में हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. दोनों नेताओं के बीच लात-घूंसे चलने लगे और उनके समर्थक भी इस लड़ाई में शामिल हो गए. मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई और जमकर मारपीट होने लगी.

घटना के समय भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा भी वहां मौजूद थे. उन्होंने बीच-बचाव की पूरी कोशिश की, लेकिन मारपीट उनके सामने भी जारी रही. अंततः बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को अलग किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह बैठक में व्यस्त थे और बाहर आकर झगड़ा शांत कराया. भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने की चेतावनी भी दी गई है

कपड़े फटे, वीडियो वायरल

इस घटना के दौरान कई नेताओं के कपड़े फट गए और उन्हें चोटें भी आईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुष्यंत तोमर और तरुण कुमार के समर्थक भी आपस में भिड़ गए, जिससे माहौल और बिगड़ गया. इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही पार्टी की अनुशासनहीनता को लेकर विपक्ष ने भाजपा पर तीखे हमले किए.

आपसी मतभेद ने बढ़ाई हिंसा

जानकारी के अनुसार, झगड़े की शुरुआत तब हुई जब जिला पंचायत सदस्य के पुत्र दुष्यंत तोमर और भाजपा नेता तरुण के बीच सदस्यता अभियान से संबंधित किसी मुद्दे पर कहासुनी हो गई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. मारपीट के दौरान दुष्यंत तोमर के कपड़े भी फट गए. तरुण का आरोप है कि दुष्यंत ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर उस पर हमला किया. हालांकि, उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है.

पार्टी की छवि पर असर

भाजपा अनुशासन के लिए जानी जाती है, लेकिन इस घटना ने पार्टी की छवि को धक्का पहुंचाया है. विपक्षी दल इस घटना को लेकर भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने भी पार्टी की किरकिरी कर दी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है और पार्टी के अनुशासन के तहत भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त नजर रखी जाएगी.

calender
21 September 2024, 10:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!