यौन उत्पीड़न के बाद थप्पड़ कांड, पादरी बजिंदर सिंह पर नया केस दर्ज

पीड़िता ने इस मामले में 26 फरवरी को एसएसपी मोहाली को अपनी शिकायत भेजी थी, लेकिन पुलिस ने तब तक कोई कार्रवाई नहीं की, जब तक कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हो गया. इसके बाद एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसके बाद महिला को औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए मुल्लांपुर पुलिस स्टेशन बुलाया गया. 

Punjab: मोहाली में हाल ही में सेल्फ-प्रोक्लेम्ड पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ एक नई FIR दर्ज की गई है. यह एफआईआर महिला को थप्पड़ मारने के मामले में की गई है. इससे पहले एक 22 वर्षीय महिला ने बजिंदर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पीछा करने का मामला दर्ज कराया था.

यह नया मामला तब सामने आया जब बजिंदर सिंह को कैमरे में अपने एक सहयोगी पर हमला करते हुए देखा गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74, 126(2), 115(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया. यह घटना 13 फरवरी को चंडीगढ़ के पास चंदपुर गांव के बरौदी टोल प्लाजा के पास स्थित चर्च के बाहर हुई थी. यहां बजिंदर सिंह ने महिला को थप्पड़ मारा, जिससे वह तुरंत पंजाब पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची.

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन, फरवरी में एक गुरुवार को प्रार्थना के बाद कर्मचारियों को इंतजार करने के लिए कहा गया. वीडियो में देखा गया कि बजिंदर सिंह एक लड़के को पीट रहा था, जो पास में खड़ा था. पीड़िता के मुताबिक, वह लड़का पादरी के अनुचित व्यवहार को लेकर आपत्ति जता रहा था. इसके बाद पादरी ने पीड़िता को और उसके परिवार को धमकी दी, जिससे वह डर गए. 

वीडियो में क्या दिखा?

सीसीटीवी फुटेज में बजिंदर सिंह को अपने कार्यालय में लोगों पर फोन और किताबें फेंकते हुए दिखाया गया. यह वीडियो वायरल होते ही पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. महिला का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को पादरी और उसके अनुयायियों द्वारा लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं. 

इस मामले के बाद, बजिंदर सिंह के खिलाफ पहले दर्ज हुए यौन उत्पीड़न और पीछा करने के मामले की चर्चा भी फिर से बढ़ गई. कपूरथला में एक 22 वर्षीय महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी की शिकायत की थी.

calender
25 March 2025, 09:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो