पप्पू यादव पर एफआईआर दर्ज, रेल रोकने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

Train Blockade Case: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव के समर्थक 3 जनवरी को रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच जाकर बैठ गए थे, जिन्हें पुलिस ने जबरदस्ती ट्रैक से हटाया था

calender

FIR Against Pappu Yadav: पटना के सचिवालय हाल्ट पर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा को लेकर जो रेल रोका गया था, उसके मामले में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर मामला दर्ज किया गया है. पटना रेल पुलिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ है. पप्पू यादव और उनके 10 से अधिक समर्थकों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर की गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला ट्रेन रोकने, यातायात बाधित करने और सरकारी काम में रुकावट डालने से जुड़ा हुआ है. मजिस्ट्रेट और पुलिस के बयान पर पटना के जीआरपी थाने में यह मामला दर्ज किया गया है.

पप्पू यादव पर एफआईआर दर्ज

3 जनवरी को, पप्पू यादव के समर्थक बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे. पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती ट्रैक से हटा दिया था. हालांकि, पप्पू यादव खुद वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने बिहार बंद के दौरान हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही थी.

रेल रोकने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम होगा. उनके आह्वान पर कई जिलों में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन हुए. इस दौरान पुलिस से झड़पें भी हुईं और सड़कों पर आगजनी की गई. बीपीएससी के छात्र 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, और यह आंदोलन अब 17वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस मुद्दे को लेकर राज्य में राजनीति भी गर्मा गई है.

छात्र आंदोलन के दौरान रोकी थी रेल

कांग्रेस पार्टी भी बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है. बिहार यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला और छात्रों के समर्थन में आवाज उठाई. इस जुलूस में भारी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. First Updated : Friday, 03 January 2025