गुजरात में AAP विधायक समेत 20 लोगों पर दर्ज हुई FIR, रेस्तरां मालिक से मारपीट करने का है आरोप

Gujarat News: गुजरात के नर्मदा जिले आप विधायक समेत 20 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. सभी पर बिल विवाद को लेकर एक रेस्तरां मालिक पर कथित रूप से हमला करने के आरोप ले तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत दंगा, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना, चोट पहुंचाना, जानबूझकर अपमान करना, आपराधिक धमकी और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Gujarat News: गुजरात के नर्मदा जिले में बिल विवाद को लेकर एक रेस्तरां मालिक पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक विधायक और 20 अन्य लोगों पर पुलिस ने आरोप लगाया है. पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, 16 सितंबर को डेडियापाडा में रेस्टोरेंट के मालिक के साथ मारपीट करने के आरोप में  आप के डेडियापाडा विधायक चैतर वसावा सहित 6  पहचाने गए और लगभग 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी. 

रिपोर्ट के अनुसार, सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत दंगा, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना, चोट पहुंचाना, जानबूझकर अपमान करना, आपराधिक धमकी और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, विधायक चैतर वसावा ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर रेस्तरां मालिक और शिकायतकर्ता शांतिलाल वसावा के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और मारपीट की.  एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि विधायक और अन्य ने 16 सितंबर की रात को शिकायतकर्ता पर हमला किया जब उनसे रेस्तरां का बिल चुकाने के लिए कहा गया.

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसने बिल चुकाने के लिए चैतर वसावा को अपने मोबाइल फोन पर कॉल किया, जिससे विधायक नाराज हो गए. इसके बाद  अधिकारी ने बताया कि विधायक 20 लोगों के एक समूह के साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंचे, उसे थप्पड़ मारे और गाली-गलौज की.  इसके अलावा, आप नेता के साथियों ने शिकायतकर्ता पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी. 

पहले भी विवादों में आ चुका है नाम 

चैतर वसावा, जिन्होंने डेडियापाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से 2022 का गुजरात चुनाव जीता, बाद में कांग्रेस के साथ सीट-साझाकरण व्यवस्था के तहत भरूच सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए.  वहीं पिछले साल दिसंबर में विधायक को वन अधिकारी को धमकाने, हवा में गोलियां चलाने और जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  सत्र न्यायालय द्वारा नियमित जमानत दिए जाने से पहले उन्होंने लगभग छह सप्ताह जेल में बिताए. 

calender
22 September 2024, 08:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो