Capital Tv पर हुई FIR दर्ज, राघव चड्ढा के खिलाफ चल रहा था भ्रामक वीडियो

Raghav Chadda: कैपिटल टीवी नामक यूट्यूब चैनल के खिलाफ लुधियाना के शिमलापुरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. सांसद राघव चड्ढा को बदनाम करने की कर रहा था साजिश.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Raghav Chadda: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा की तुलना विजय माल्या से की जा रही थी. जो कि एक भगोड़े कारोबारी हैं. वहीं पंजाब पुलिस की तरफ से दिल्ली शराब घोटाले मामले पर भ्रामक सामग्री चलाने का दावा करते हुए यूटयूब चैनल के खिलाफ FIR दर्ज की है और कहा कि आप पार्टी ने चुनाव टिकट बेचे थे. 

कैपिटल टीवी नामक यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज 

लुधियाना लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार अशोक पप्पी पराशर के बेटे विकास पराशर की शिकायत पर कैपिटल टीवी नामक यूट्यूब चैनल के खिलाफ लुधियाना के शिमलापुरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. विकास ने अपनी शिकायत में बताया कि यूट्यूब चैनल ने आप सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ "भ्रामक और निंदनीय सामग्री" दिखा रहा था, जो कि वर्तमान समय में इंग्लैंड में मौजूद हैं. इस चैनल में चड्ढा की तुलना माल्या से करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है.

वहीं यूके सांसद प्रीत गिल से मुलाकात करके चड्ढा पर खालिस्तानी समर्थक कहने का आरोप लगाया गया है. साथ ही चैनल पर विभिन्न बातों सहित पंजाब में नशीली दवाओं की तस्करी पर फर्जी खबरें चलाने का इल्जाम है. 

कैपिटल टीवी चैनल चला रहा झूठी खबरे

एफआईआर (FIR) भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के साथ 469 (जालसाजी) एवं 505 (सार्वजनिक शरारत पैदा करने वाले बयान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. जबकि डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने इन सभी मामलों पर कहा कि दी गई. शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और जांच शुरू कर दी गई है.

यूट्यूब चैनल ने लगाया इल्जाम 

एफआईआर में बताया गया है कि यूट्यूब चैनल पर चलाए जा रहे कुछ "आपत्तिजनक" वीडियो में दावा किया गया है कि "विजय माल्या जनता का पैसा लेकर ब्रिटेन भाग गए और इसी तरह राज्यसभा सदस्य भी अपनी आंखों के इलाज के बहाने इंग्लैंड भाग गए" 

calender
29 April 2024, 08:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो