दिल्ली के शाहीन बाग में आग का तांडव, खाली प्लॉट में लगी आग, Video आया सामने

दिल्ली के शाहीन बाग और वजीराबाद में रविवार को भीषण आग लगी, जिसमें दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई की. शाहीन बाग के खाली प्लॉट और वजीराबाद के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के पास मालखाना में आग लगी थी, जिनमें 7 दमकल गाड़ियां भेजी गई. दोनों घटनाओं की जांच जारी है और आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में रविवार यानी 6 अप्रैल को एक खाली प्लॉट में भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य जारी है. किन कारणों से ये आग लगी हैं, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन फिलहाल इलाके में राहत कार्य जारी है.

वजीराबाद के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के पास आग की घटना

इसी बीच, दिल्ली के दक्षिण जिले के खजूरी खास इलाके में स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के पीछे एक मालखाना (स्टोरज एरिया) में भी रविवार तड़के आग लग गई. दमकल विभाग के अनुसार, घटना के बाद सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने की कोशिश शुरू की गई. 

दिल्ली दमकल सेवा का बयान

दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह के शुरुआती घंटों में वजीराबाद के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के पीछे स्थित मालखाना में आग लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद 7 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई और आग को सुबह 6:20 बजे तक काबू कर लिया गया, हालांकि शीतलन कार्य अभी भी जारी है.

पहले भी हो चुकी हैं आग की घटनाएं

इससे पहले, 1 अप्रैल को दिल्ली के झंडेवाला स्थित अनारकली बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी, जो पास के डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक फैल गई थी. आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना में आसपास खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान हुआ था.

घटना की जांच जारी

इन दोनों घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थलों की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की तलाश जारी है.

calender
06 April 2025, 08:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag