मां के सामने जिंदा जले मासूम... दिल्ली में गैस सिलेंडर लीक से भड़की आग, दो बच्चों की दर्दनाक मौत

दिल्ली के मनोहर पार्क में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लगी, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के वक्त मां रसोई में खाना बना रही थी, तभी आग भड़क गई. हादसे में तीन लोग घायल हुए और दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दिल्ली के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित मनोहर पार्क में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें गैस सिलेंडर लीक होने के कारण भयंकर आग लग गई. इस भयानक घटना में दो नाबालिग भाई-बहन की जान चली गई. दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों के अनुसार, आग रविवार रात करीब 8:20 बजे डब्ल्यूजेड-7, मनोहर पार्क में भड़की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई. हादसे में जिन बच्चों की जान गई, उनकी पहचान 7 साल के आकाश और 14 साल के साक्षी के रूप में हुई है.

कैसे हुआ हादसा?

DFS अधिकारियों के मुताबिक, जांच से पता चला कि आग का स्रोत एक गैस सिलेंडर था, जिससे रिसाव हो रहा था और देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई. इस घटना में 3 लोग घायल हुए, जिन्हें पीसीआर टीम द्वारा तुरंत आचार्य भिक्षु अस्पताल पहुंचाया गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब 34 साल की महिला, सविता, रसोई में खाना बना रही थी. अचानक पास रखे कपड़े में आग लग गई, जिससे उनके बेटे आकाश और बेटी साक्षी कमरे में फंस गए, जबकि सविता और उनकी 11 साल की बेटी मीनाक्षी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रही.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

आग में झुलसे आकाश (7) और साक्षी (14) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति, संदीप पाठक को भी हल्की चोटें आई, जिन्हें 5% जलने की चोटें लगी हैं और उनका इलाज चल रहा है. मामले की जांच के लिए पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच जारी है.

एक अन्य घटना में अस्पताल में लगी आग

रविवार देर रात राजधानी के लक्ष्मी नगर इलाके में एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भी आग लगने की घटना सामने आई. ये आग प्रियदर्शिनी विहार स्थित मक्कड़ अस्पताल में रात करीब 11:42-11:43 बजे लगी. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां रात 12:15 बजे मौके पर भेजी गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक बेड और विंडो एसी से शुरू हुई थी और धीरे-धीरे पूरे बी+जी+2 मंजिला इमारत में फैलने लगी. समय रहते फायर ब्रिगेड के प्रयासों से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

calender
31 March 2025, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag