'बंगाल में भड़की आग तो असम भी...', ममता के बयान भर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में आग भड़की तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेगा. इस बीच सीएम ममता के इस बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने पलटवार करते हुए उन्हें ढंग से नसीहत दे डाली है.
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना को लेकर न्याय पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं केंद्र के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है. ऐसे में हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब नेता एक दूसरे को धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच सीएम ममता ने ऐलान किया है कि घटना को लेकर टीएमसी 31 अगस्त को को राज्य के हर ब्लॉक में प्रदर्शन करेगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ममता घटना को लेकर बुलाए गए बंगाल बंद पर भड़क उठी हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में आग लगाने की कोशिश की तो सब जगह आग लगेगी. टीएमसी की छात्र इकाई के स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि बंगाल में अशांति के दूरगामी परिणाम होंगे.
क्या बोलीं सीएम ममता?
सीएम ममता ने कहा, 'याद रखो अगर बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेगा.' ममता ने यह निशाना सीधे अपने राजनीतिक विरोधियों पर साधा. दरअसल विपक्षी दल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि ममता बनर्जी प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में असफल रही हैं. वहीं बांग्लादेश का जिक्र करते हुए सीएम ममता ने कहा, 'कुछ लोग सोच रहे हैं कि यह बांग्लादेश है. याद रखो मैं बांग्लादेश से प्यार करती हूं, वे हमारी तरह बोलते हैं और उनकी संस्कृति भी हमारी तरह है लेकिन बांग्लादेश अलग राज्य है और भारत अलग.'
Kolkata: CM Mamata Banerjee says, "Remember if Bengal is burned, then Assam, Bihar, Jharkhand, Odisha, and Delhi will also be burned" pic.twitter.com/zwg8ZOnR9p
— IANS (@ians_india) August 28, 2024
ममता के बयान हिमंत बिस्व सरमा का पलटवार
इस बीच अब ममता बनर्जी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कड़े शब्दों में पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए. आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए. आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता.'
Union Minister and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar writes to Union Home Minister Amit Shah
— ANI (@ANI) August 28, 2024
"I am writing to bring to your immediate attention towards the recent statements made by CM Mamata Banerjee during her address to the Student Wing of TMC today in Kolkata where… pic.twitter.com/b1h2WqNVxB
सुकांत मजूमदार ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
इस बीच बंगाल के हालातों और कोलकाता में आज हुई हिंसा को लेकर प्रदेश बीजेपी के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'मैं ममता बनर्जी द्वारा आज टीएमसी की छात्र इकाई को संबोधित करते हुए उनके बयानों पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, जहां उन्होंने वहां इकट्ठे हुए लोगों को उकसाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी बदला नहीं लिया लेकिन अब वो करो जो करने की जरूरत है.'
यह बदले की राजनीति के प्रबल प्रचार करने से कम नहीं है. वह लगातार देश विरोधी बयान दे रही हैं कह रही हैं कि याद रखो अगर बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेगा.'