सुनवाई के दौरान झारखंड हाई कोर्ट में लगी आग

झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जाता है कि झारखंड हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर-2 में सुनवाई के दौरान ही शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गयी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते

Janbhawana Times
Janbhawana Times

झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जाता है कि झारखंड हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर-2 में सुनवाई के दौरान ही शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गयी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया। इस आगलगी में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि जब कोर्ट रूम में आग लगी, तब कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी और न्यायाधीश भी कोर्ट रूम में ही उपस्थित थे। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, आग लगते ही कोर्ट रूम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। वहां मौजूद वकील और मुवक्किल भी आग लगते ही बाहर की ओर जाने लगे, लेकिन आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे समय रहते किसी बड़ी अनहोनी होते-होते रह गई।

calender
06 June 2022, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो