महाकुंभ में कल्पवासी के टेंट में लगी आग, गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से हुआ हादसा
Mahakumbh fire: रविवार सुबह महाकुंभ के सेक्टर 19 में एक कल्पवासी के टेंट में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई. हालांकि, दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक टेंट पूरी तरह जल गया.

Mahakumbh fire: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सेक्टर 19 में रविवार सुबह एक कल्पवासी के टेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. हालांकि, दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की लपटों ने टेंट को पूरी तरह जला दिया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा के अनुसार, सेक्टर 19 में ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा स्थापित कल्पवासी टेंट में सुबह 11:20 बजे आग लगने की सूचना मिली. दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और 10 मिनट के भीतर आग पर नियंत्रण पा लिया. आग में कर्मा, प्रयागराज निवासी राजेंद्र जायसवाल का टेंट पूरी तरह जल गया, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
पहले भी हो चुकी है आग की घटना
इससे पहले 7 फरवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में इस्कॉन (अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ) के शिविर में आग लगी थी. इस घटना में करीब 20-22 टेंट जलकर राख हो गए थे. लगातार हो रही आग की घटनाओं ने कुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मेले में अग्निकांड रोकने के लिए कड़े इंतजाम की जरूरत
विशेषज्ञों का मानना है कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में अग्नि सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की जरूरत है. प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि टेंटों में गैस सिलेंडर के उपयोग को नियंत्रित किया जाए और फायर सेफ्टी उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.