ग्वालियर के अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, बचाए गए 190 मरीज

Gwalior Hospital Fire: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में रविवार तड़के आईसीयू में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. राहत की बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से 190 से अधिक मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gwalior Hospital Fire: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में रविवार तड़के आग लग गई. आग लगते ही तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया और 190 से अधिक मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पूरे मामले की जांच जारी है.

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह आईसीयू के अंदर एक एयर कंडीशनर में हुआ शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने राहत कार्य में तेजी दिखाते हुए मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया.

आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि रात करीब 1 बजे आईसीयू में आग लगने की सूचना मिली. आग की शुरुआत एक एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट से हुई, जिससे पूरे वार्ड में धुआं फैल गया. स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने खिड़कियां तोड़कर मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया. उन्होंने बताया, "आईसीयू के 13 मरीजों सहित 190 से अधिक मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सौभाग्य से, सभी मरीज सुरक्षित हैं."

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर नगर निगम की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. राहत कार्य के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने भी तेजी दिखाते हुए मरीजों को बाहर निकालने में मदद की. आग से अस्पताल परिसर धुएं से भर गया था, जिससे दृश्यता कम हो गई थी, लेकिन कर्मचारियों की तत्परता से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

अधिकारियों ने आग के सही कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा होगा. अस्पताल के एक अटेंडेंट ने बताया, "अचानक धुआं फैलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. दृश्यता कम हो गई थी, लेकिन कर्मचारियों ने तुरंत मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. सौभाग्य से, हमारा मरीज सुरक्षित है और उसे दूसरी जगह भेज दिया गया है."

calender
16 March 2025, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो