Delhi Elections: पहले प्रियंका गांधी, फिर CM आतिशी पर बिगड़े बोल...रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों से मुश्किल में बीजेपी
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. केजरीवाल के सामने अपनी सरकार फिर से बनवाने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी 1998 से सत्ता से दूर होने का मलाल खत्म करना चाहती है.
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कालका विधासनभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. बिधुड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपना बाप ही बदल लिया. बताते चलें कि बीजेपी नेता ने बिधूड़ी ने रविवार को कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया था. हालांकि, कुछ घंटों बाद उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया और माफी मांग ली, जिसके बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई.
दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. केजरीवाल के सामने अपनी सरकार फिर से बनवाने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी 1998 से सत्ता से दूर होने का मलाल खत्म करना चाहती है. इसी बीच दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार के बाद कांग्रेस भी सत्ता सुख अपने दम पर नहीं ले सकी. यानी कहीं सत्ता बचाने की चुनौती है तो कहीं सत्ता में आने की बेचैनी है. ऐसे में बयानबाजी का दौर जारी है.
प्रियंका गांधी पर दिया विवादित बयान
कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, "कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे". वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने बीजेपी नेता की आलोचना की और इसे महिलाओं का अपमान बताया. इसके बाद बिधूड़ी बैकफुट पर आए और अपने बयान के लिए उन्होंने माफी मांगी.
सीएम आतिशी पर दिया ये बयान
बिधूड़ी के इस बयान पर सियासी घमासान थमा नहीं कि उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी कर दी. दरअसल, बीजेपी नेता ने रविवार को ही रोहिणी में आयोजित पार्टी की 'परिवर्तन रैली' को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया. वह मार्लेना से सिंह हो गई. अरे ये मार्लेना, ये तो सिंह बन गई भइया. नाम बदल दिया. केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा. मार्लेना ने नाम बदल दिया. पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई. ये इनका चरित्र है."
दिल्ली की महिलाएं लेंगी बदला: केजरीवाल
इसको लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा. उन्होंने इसे दिल्ली की महिलाओं का अपमान बताया और कहा कि जनता इसका बदला लेगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम आतिशी के खिलाफ दिए बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए केजरीवाल ने लिखा, "बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी, बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी."