मछुआरे का जाल उसी के लिए बना काल, नहर में मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मछुआरे ने मछलियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन वो जाल उसके लिए ही काल बन गया. मछुआरा के शव नहर किनारे जाल में फंसा हुआ मिला. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो नदी के तट तक आने में खुद को रोक ना सका.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Chhattisgarh News: आए दिन देश और दुनिया से कई हैरान कर देने मामलों की खबरे सामने आती रहती हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मछुआरे ने मछलियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन वो जाल उसके लिए ही काल बन गया. मछुआरा के शव नहर  किनारे जाल में फंसा हुआ मिला. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो नदी के तट तक आने में खुद को रोक ना सका.  इस बीच स्थानीय लोगों में से एक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. उसका शरीर पानी में गिरने की वजह से अकड़ा हुआ मिला है.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा. हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को मछली पकड़ने का शौक था.

'शव नहर किनारे जाल में फंसा हुआ मिला'

दरअसल,  55 वर्षीय मछुआरा बारातुराम नहर किनारे झोपड़ी बनाकर सो गया और उसकी मौत हो गई. यह घटना नगरी ब्लॉक के खम्हरिया गांव के पास छोटी नहर में हुई.  बारातुराम मछली पकड़ने के लिए जाल लेकर निकला था. मंगलवार रात को उसने नहर के किनारे जाल डालकर सोने का फैसला लिया.  सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे, तो उन्होंने देखा कि बारातुराम जाल में फंसा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी थी. 

'इस कारण हुई मौत' 

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नहर से जाल खींचकर उसका शव बाहर निकाला. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसकी मौत जाल में फंसने के कारण हुई. ऐसा लगता है कि वह सोते समय नहर में गिर गया और जाल में फंस गया. चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, जिसके बारे में पुलिस का मानना है कि बारातुराम संभवतः पत्थरों पर गिरने के कारण घायल हुआ होगा. मामले की जांच जारी है. 

calender
26 September 2024, 05:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो