उत्तराखंड में दरारों ने बढ़ाई दहशत,अब टिहरी पर आयी मुसीबत

उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ी संख्या में घरों में दरारें पड़ रही है। इससे लोगों में घबराहट और डर का माहौल बना हुआ है। जोशीमठ में भू धंसाव और मकानों में दरार का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं अब टिहरी गढ़वाल में भी घरों में दरारें पड़ने का मामला सामने आया है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ी संख्या में घरों में दरारें पड़ रही है। इससे लोगों में घबराहट और डर का माहौल बना हुआ है। जोशीमठ में भू धंसाव और मकानों में दरार का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं अब टिहरी गढ़वाल में भी घरों में दरारें पड़ने का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि टिहरी में मकानों की दीवारों और छतों में दरारें पड़ने लगी है। हालात को देखते हुए स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं कुछ लोग तो इतने ज्यादा डर गए है कि उन्होंने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित ठिकाने पर पनाह ली है। बाकी लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों को कहना है कि इस मामले में समय रहते एक्शन लिया जाए।

जानकारी के मुताबिक,टिहरी के उन गांवों में दरार पड़ने की घटनाएं सामने आई है, जहां से चंबा टनल गुजर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मकानों में दरार तो चंबा टनल बनने के समय ही आने लगी थी। इसको लेकर सर्वे भी हुआ था। सर्वे का परिणाम जानने के बाद भ कोई एक्शन नहीं लिया गया। वहीं अब एक बार फिर खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

calender
12 January 2023, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो