हापुड़ में कोहरे का कहर...हाइवे पर आपस में टकराईं आधा दर्जन गाड़ियां, बोनट तक धंसे

कोहरे में गाड़ी चलाना हमेशा मुश्किल भरा होता है. ऊपर से जरा सी लापरवाही से दूसरे लोगों की भी जान पर बन आती है. कोहरे की वजह से अक्सर जानलेवा हादसे होते रहते हैं. आज के घना कोहरा भी हापुड़ में हादसे की वजह बन गया.

calender

एक तरफ देश में कड़ाके की ठंड ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. ऊपर से अब सड़कों पर घने कोहरे का कहर दिखने दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार सुबह घने कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में एक-दूसरे से टकरा गईं.  इलाके में घने कोहरे से जीरो विजिबिलिटी हो गई, जिसके बाद दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर करीब आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना हापुड़ में सिंगरौली के बहादुरगढ़ स्टेशन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुई. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

कोहरे में गाड़ी चलाना हमेशा मुश्किल भरा होता है. ऊपर से जरा सी लापरवाही से दूसरे लोगों की भी जान पर बन आती है. कोहरे की वजह से अक्सर जानलेवा हादसे होते रहते हैं. आज के घना कोहरा भी हापुड़ में हादसे की वजह बन गया.

टक्कर में गाड़ियों के बोनट तक धंसे

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है. उसमें नेशनल हाइवे पर कई गाड़ियां आपस में एक-दूसरे से टकराई हुई है. हाइवे पर घना कोहरा छाया हुआ है. इस घने कोहरे में एक के पीछे एक गाड़ियां टकराई हुई दिख रही है. गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ गाड़ियों के बोनट तक अंदर धंस गए. एक मारुति ईको का जो हाल हुआ है, उसे देख तो कोई भी डर जाएगा. ये पहली बार नहीं कि जब कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियां इस तरह टकराईं हो, इससे पहले भी कोहरे की वजह से कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं.

काली नदी पुल पर हुआ हादसा

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि आज सुबह करीब 7:30 बजे सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर घने कोहरे के कारण NH9 पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है.

इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने बताया, "एक गाड़ी ECO DL6C5788 जो मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी, किसी अज्ञात वाहन से टकरा गयी. इसमें सवार दो व्यक्ति घायल हुए, जिनके नाम इमरान (पुत्र इक़बाल) और हिना (पत्नी इक़बाल) हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है."

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि दिल्ली शुक्रवार को घने कोहरे में लिपटी रही, कोहरे के कारण कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई, जिससे ट्रेनों और उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है. आईएमडी ने शुक्रवार को दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. कई क्षेत्रों में घने से बहुत घने कोहरे की भविष्यवाणी की है, जिससे क्षेत्र में हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेल मार्गों पर असर पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली में तापमान गिरकर 9.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
  First Updated : Friday, 10 January 2025