होली खेलते समय कोविड प्रोटोकाल का पालन करें : सीएमओ
गौतम बुद्ध नगर में अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। बेहतर हो कि इस बार सामूहिक रूप से होली खेलने और आपस में गले मिलने से परहेज करें।

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में बेशक कोरोना वायरस का संक्रमण थम गया हो। लेकिन, गौतम बुद्ध नगर में अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। बेहतर हो कि इस बार सामूहिक रूप से होली खेलने और आपस में गले मिलने से परहेज करें। कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते हुए ही होली खेलें। यह सलाह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा की तरफ से दी गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि वैसे तो होली मुख्य रूप से रंगों और आपस में मिलने और गले मिलकर बधाई देने का त्योहार है पर कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पिछली बार की तरह इस बार भी एहतियात से मनाया जाए तो काफी बेहतर होगा। हालांकि गौतम बुद्ध नगर में अब काफी कम मामले कोरोना वायरस संक्रमण के आ रहे हैंपर कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। होली के दौरान कोरोना वायरस के नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है। कोशिश करें भीड़ में शामिल न हों। न जाने भीड़ में कौन सा व्यक्ति संक्रमित हो। घर से बाहर जाने पर मास्क लगाना न भूलें। दूर से ही होली खेलें। घर आकर सबसे पहले साबुन-पानी से हाथ धोयें और स्नान करें। कोशिश करें होली पर घर पर बनी मिठाइयां ही खाएं, बाजार की चीजों से जितना हो सके परहेज करें।
आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं रंग : डा. निधि-
जिला संयुक्त चिकित्सालय में आई सर्जन डॉक्टर निधि ने बताया कि होली में पूरी तरह से आंखों को रंगों से बचाना चाहिये। होली पर लोग कृतिम रंग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। यह रंग होली खेलते समय आंखों में चले जाएं, तो आंखें अस्थायी/ स्थाई रूप से खराब हो सकती हैं। इससे आंखों में जलन, चुभन, आंखों का लाल होना, एलर्जी, कॉर्नियल अल्सर, कंजंक्टिवाइटिस, ब्लाइंडनेस हो सकती है।आंखों में रंग या धूल का कोई कण चला जाएं तो आंखों को रगड़ना नहीं चाहिए। तुरंत आंखों के डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए। स्वयं कोई इलाज न करें और न ही कोई आईड्राप बिना चिकित्सक की सलाह के इस्तेमाल करें। आंखों के मामले में कतई लापरवाही न बरतें।


