अयोध्या, यूपी: श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंगलवार को संत रामानुजाचार्य की जयंती के अवसर पर पहली बार संत रामानुजाचार्य की 4 फुट की प्रतिमा लगाई गई है। बता दे, इस प्रतिमा को अयोध्या के गोलाघाट के ऋणमोचन घाट क्षेत्र स्थित 120 वर्ष पुराने अम्मा जी की राधा कृष्ण मंदिर पर स्थापित किया गया है। आपको बता दे, 12 अक्टूबर को इस मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
वही कार्यक्रम की जानकारी मठ, मेलकोट, कर्नाटक के परम पूज्य श्री श्री यतिराजा नारायण रामानुज जीयर स्वामी श्री यदुगिरी यतिराजा ने दी। दरसअल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 12 अक्टूबर को अयोध्या में चार घंटे रहेंगे जिसका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। सुबह 10:40 पर सीएम का हेलीकाप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेगा। यहां से वे सीधे 11:00 बजे गोलाघाट स्थित रामा स्वामी टेंपल पहुंचेंगे। फिर वे रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेगे।
और पढ़ें...............
Ujjain Mahakal Lok Live: पीएम मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का किया लोकार्पण, विदेशों में भी लाइव स्ट्रीमिंग First Updated : Tuesday, 11 October 2022