Viral Video: अल्लाह के वास्ते घर जाओ... संभल हिंसा के बीच मौलवी ने की भावुक अपील!

उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा. इस बीच एक मौलवी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भीड़ से अल्लाह के वास्ते घर लौटने की गुजारिश करते नजर आ रहे हैं. घटना ने चार लोगों की जान ले ली और इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. लेकिन यह हिंसा क्यों भड़की और मौलवी की अपील के बावजूद लोग क्यों नहीं माने पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

calender

Maulvi Emotional Appeal: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को अदालत के आदेश पर मुगलकालीन मस्जिद का सर्वेक्षण किया जा रहा था. सर्वे के दौरान मस्जिद के पास भारी भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए. सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू हो गया, जिसमें कई अधिकारी घायल हो गए. हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. घटना के बाद एक मौलवी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावुक होकर लोगों से शांति बनाए रखने और घर लौटने की अपील कर रहे हैं.

मौलवी की अपील: ‘अल्लाह के लिए घर लौट जाओ’

इस हिंसक माहौल में एक मौलवी ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से ऐलान करते हुए कहा, 'मैं अपने मुस्लिम भाइयों से गुजारिश करता हूं कि सर्वे पूरा हो गया है. किसी भी तरह की परेशानी में मत पड़ो. अल्लाह के वास्ते अपने घर लौट जाओ. मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं, अल्लाह की खातिर घर चले जाओ.' यह अपील माहौल को शांत करने का प्रयास था, लेकिन भीड़ पर इसका असर नहीं हुआ.

मस्जिद के सर्वे पर भड़की हिंसा

घटना की शुरुआत तब हुई जब अदालत के आदेश पर मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था. हिंदू समुदाय का दावा है कि यह मस्जिद एक प्राचीन हरिहर मंदिर की जगह पर बनाई गई है. सर्वे शुरू होने के करीब दो घंटे बाद भीड़ इकट्ठा हो गई और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. भीड़ की हिंसा से बचने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.

इंटरनेट बंद और स्थिति नियंत्रण में

हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं, ताकि अफवाहें न फैलें. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह तैनाती की है. डीआईजी मुनिराज जी ने जानकारी दी कि रविवार रात तक तीन मौतों की पुष्टि हुई थी, जबकि सोमवार को मोरादाबाद में एक और घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मरने वालों की संख्या चार हो गई है.

पुलिस का बयान और मौजूदा स्थिति

पुलिस ने कहा है कि अब संभल में स्थिति नियंत्रण में है. हिंसा से जुड़े दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संभल में हुई इस घटना ने धार्मिक और सामाजिक शांति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मौलवी की भावनात्मक अपील और पुलिस की सख्ती दोनों ही स्थिति को संभालने की कोशिश थीं. लेकिन ऐसे घटनाएं हमारी एकता और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आती हैं. First Updated : Monday, 25 November 2024