जल्द गिरफ्तार हो सकते इस राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने फॉर्मूला ई रेस घोटाले में मुकदमा चलाने की दी मंजूरी
फॉर्मूला ई रेसिंग घोटाला मामले में तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने फॉर्मूला ई रेस घोटाले में केटीआर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि यह रेस बीआरएस सरकार के कार्यकाल में हुई थी.
हैदराबाद में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को जमानत पर रिहा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद अब एक और बड़ी शख्सियत पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने फॉर्मूला ई रेस घोटाले मामले में बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामाराव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि इसके बाद केटीआर को गिरफ्तार किया जा सकता है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि तेलंगाना एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) फॉर्मूला ई रेस के आयोजन में 55 करोड़ रुपये की हेराफेरी की जांच कर रही है. यह रेस पिछले साल बीआरएस सरकार के कार्यकाल में आयोजित की गई थी.
दरअसल, हैदराबाद को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने के लिए पिछले साल केसीआर की सरकार में फॉर्मूला ई रेस का आयोजन किया था. अब यह रेस कथित घोटाले को लेकर जांच के दायरे में आ गई है. एसीबी का आरोप है कि इस आयोजन के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग किया गया, जिससे राज्य के खजाने को काफी नुकसान हुआ.