जल्द गिरफ्तार हो सकते इस राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने फॉर्मूला ई रेस घोटाले में मुकदमा चलाने की दी मंजूरी

फॉर्मूला ई रेसिंग घोटाला मामले में तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने फॉर्मूला ई रेस घोटाले में केटीआर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि यह रेस बीआरएस सरकार के कार्यकाल में हुई थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हैदराबाद में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को जमानत पर रिहा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद अब एक और बड़ी शख्सियत पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने फॉर्मूला ई रेस घोटाले मामले में बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामाराव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि इसके बाद केटीआर को गिरफ्तार किया जा सकता है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि तेलंगाना एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) फॉर्मूला ई रेस के आयोजन में 55 करोड़ रुपये की हेराफेरी की जांच कर रही है. यह रेस पिछले साल बीआरएस सरकार के कार्यकाल में आयोजित की गई थी.  

दरअसल, हैदराबाद को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने के लिए पिछले साल केसीआर की सरकार में फॉर्मूला ई रेस का आयोजन किया था. अब यह रेस कथित घोटाले को लेकर जांच के दायरे में आ गई है.  एसीबी का आरोप है कि इस आयोजन के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग किया गया, जिससे राज्य के खजाने को काफी नुकसान हुआ.
 

calender
14 December 2024, 01:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो