पूर्व सांसद नवनीत राणा को लेटर के जरिए मिली जान से मारने की धमकी, गलत भाषा का किया इस्तेमाल

Maharashtra News: बीजेपी नेता और अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक लेटर के जरिए  जान से मारने की धमकी मिली है. इस लेटर में नवनीत राणा के खिलाफ बेहद निम्न स्तर और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. जिसके चलते उनकी पार्टी के  कार्यकर्ता भड़क उठे हैं. वहीं इस लेटर में पूर्व सांसद से 10 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग भी की गई है. 

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में हर पार्टियों के नेता जगह-जगह दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक लेटर के जरिए  जान से मारने की धमकी मिली है. इस लेटर में  नवनीत राणा के खिलाफ बेहद निम्न स्तर और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. जिसके चलते उनकी पार्टी के  कार्यकर्ता भड़क उठे हैं. वहीं इस लेटर में पूर्व सांसद से 10 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग भी की गई है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस लेटर में नवनीत राणा के पति रवि राणा के लिए भी विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही लेटर लिखने वाले ने कहा है कि मैं हैदराबाद से हूं और किसी पार्टी ने नहीं हूं. मेरे भाई वसीम ने आपको दुबई से फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया. 

धमकी के बावजूद नवनीत राणा का काम जारी

इस लेटर में  "पाकिस्तान जिंदाबाद" का भी उल्लेख किया गया है. इस पत्र में एक फोन नंबर और इस्मा नाम के व्यक्ति का ज़िक्र है, जिसने कथित तौर पर अपनी पत्नी से यह पत्र लिखवाया है.  नवनीत राणा के निजी सहायक, विनोद गुहे, ने इस पत्र को लेकर राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. 

नवरात्रि पर राणा दंपत्ति की पदयात्रा

धमकियों के बावजूद, नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने नवरात्रि के अवसर पर अपने गंगा सावित्री आवास से अंबा देवी और एकवीरा देवी मंदिर तक नंगे पैर पदयात्रा की. यह पदयात्रा हर साल दशहरे से एक दिन पहले नवमी के दिन आयोजित की जाती है। राणा दंपत्ति ने देवी अंबा से किसानों, श्रमिकों, आदिवासियों, और बेरोजगारों के जीवन में सुख, समृद्धि, और शांति की प्रार्थना की. इस धार्मिक यात्रा के दौरान नवनीत राणा और रवि राणा ने मीडिया से बात की और बताया कि वे धमकियों के बावजूद अपने कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने अपने संकल्प को दोहराया कि वे जनता की सेवा और समाज की भलाई के लिए काम करते रहेंगे. 

नवनीत राणा का बयान

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि पिछले साल उन्होंने अंबा देवी से यह वादा किया था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, और अब यह वादा पूरा हो गया है.  इस साल उनकी प्रार्थना है कि उनके पति, विधायक रवि राणा, चौथी बार बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हों और महाराष्ट्र में महायुति सरकार बने, जिसमें देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनें.  उन्होंने कहा कि इसी कामना के साथ वे अंबा देवी के चरणों में प्रार्थना करने जा रही हैं. 

विधायक रवि राणा का बयान

विधायक रवि राणा ने राज्य की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार आनी चाहिए.  उन्होंने मांग की कि प्रिय बहनों के लिए दी जाने वाली सहायता राशि को 1500 से बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाए.  इसके अलावा, उन्होंने किसानों के संगठित होने के लिए सरकारी मदद की आवश्यकता पर जोर दिया.

रवि राणा ने यह भी कहा कि उनकी युवा स्वाभिमान पार्टी अमरावती जिले में चार सीटों की मांग कर रही है, जिसमें दरियापुर, अचलपुर, बडनेरा और मेलघाट की सीटें शामिल हैं.  उन्होंने कहा कि महागठबंधन में इन सीटों को उनकी पार्टी को दिया जाना चाहिए. 

calender
11 October 2024, 08:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो