Maharashtra Politics : महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और महायुति के नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई. इस बैठक में यह फैसला हुआ कि मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस की वापसी की संभावना मजबूत हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) के बीच विभागों का बंटवारा भी तय हो चुका है.
इस बैठक में महायुति सरकार के लिए 22:12:10 फॉर्मूला तय हुआ. इसका मतलब है कि बीजेपी के 21-22, शिवसेना के 10-12 और एनसीपी के 9-10 मंत्री बन सकते हैं. भाजपा, शिवसेना और एनसीपी को बड़े विभाग मिलने की संभावना है. नई सरकार में मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी मुख्यमंत्री होंगे, जिनमें एक शिवसेना और दूसरा एनसीपी से हो सकता है.
बीजेपी के विभागों में गृह विभाग, आवास और शहरी विकास, सिंचाई, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, पर्यावरण और पर्यटन, संसदीय मामलों, कौशल विकास और सामान्य प्रशासन (जीएडी) शामिल हो सकते हैं. एकनाथ शिंदे गुट को शहरी विकास और एमएसआरडीसी मंत्रालय, राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, उद्योग और सामाजिक न्याय जैसे विभाग मिल सकते हैं. अजित पवार गुट को वित्त, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला और बाल कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, खेल, ग्रामीण विकास, सहकारिता और विपणन जैसे विभाग मिल सकते हैं.
चंद्रशेखर बावनकुले
राहुल नार्वेकर
राम भदाणे
गिरीश महाजन
देवयानी फरांदे
महेश लांडगे
राधाकृष्ण विखे
सचिन कल्याण शेट्टी
गोपीचंद पडलकर
जयकुमार गोरे
रवींद्र चव्हाण
नितेश राणे
अतुल भातखलकर
अमित साटम
राहुल कुल
समीर कुंवर
संजय कुटे
किशोर जोर्गेवार
रमेश कराड
अतुल सावे
राजेश पवार
अभिमन्यु पवार
First Updated : Friday, 29 November 2024