पंजाब के चार शहरों को जल्द मिलेगी मेट्रो ट्रेन की सौगात, मान सरकार ने किया बड़ा ऐलान

पंजाब में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने के लिए सरकार ने राइट्स एजेंसी में सर्वे करने का निशचय किया है। जिसमें मोहाली के साथ अमृतसर और लुधियाना में मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। वहीँ कैबिनेट मंत्री समन अरोड़ा ने एक निजी कार्यक्रम में कहा आशा करते हैं, जल्द ही हकीकत में भी बदल जायेगा।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

पंजाब में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने के लिए सरकार ने मेट्रो चलाने के लिए सर्वे का फैसला किया है। जिसमें मोहाली के साथ अमृतसर और लुधियाना में मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। वहीँ कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने एक निजी कार्यक्रम में कहा आशा करते हैं, जल्द ही हकीकत में भी बदल जायेगा।

दरअसल, पंजाब के बड़े शहरों में आये दिन ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो जाती है। खास कर यह समस्या सुबह और शाम के समय ज़्यादा देखने को मिलती है। जिसको हल करने के लिए सरकार ने मेट्रो चलाने योजना बनाई है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अपने विभाग को सर्वे करने को कहा है। ताकि मेट्रो की व्यवहरिकता की जांच की जा सके और राइट्स एजेन्सी के अध्ययन के बाद जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सके। क्योकिं राइट्स एजेन्सी एयरपोर्ट , बंदरगाहों , राजमार्गों आदि बुनियादों के ढांचों के लिए अपनी परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।

इसके आलावा अमित अरोड़ा ने बताया बाहरी शहरों के इलाकों की सड़कों के सिस्टम को नतोनल हाईवे अथॉरिटी अपग्रेड करने का कार्य कर रही है। और अंदरूनी सिस्टम को ठीक करने का कार्य सरकार ने शुरू कर दिया है। सरकार सभी को अच्छी सुविधाएँ प्रदान करने में अपनी पूरी कोशिश कर रही है। और आगे भी की जाएँगी।

चंडीगढ़ में मेट्रो चलाने का सुझाव

चंडीगढ़ में राइट्स द्वारा सर्वे के बाद एजेन्सी ने मेट्रो चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने ट्राइसिटी में दो चरणों में 64 km के नेटवर्क में मेट्रो चलाने का सुझाव दिया। जहाँ पहले चरण - चंडीगढ़ और दूसरे चरण - मोहाली और पंचकूला को साथ जोड़ने की बात कही है।

चंडीगढ़ पहले चरण में तीन कॉरिडोर के साथ 44. 8 km के एरिया में मेट्रो चलाई जाएगी जिसमें 16 km अंडरग्राउंड जबकि 28. 8 km एरिया में मेट्रो एलिवेटर में चलाई जाएगी। दूसरे चरण- मोहाली 13 km एरिया में मेट्रो लाइन बढ़ाने बात की पंचकूला में 6.5 km के एरिया मेट्रो चलाने की गुज़ारिश की गयी, जो पूरी एलिवेटर की होगी।

मोहाली फिल्म सिटी प्रोजेक्ट

पंजाब की सरकार जल्द से जल्द लोगों के लिए फिल्म सिटी बनवाने की योजना बना रही है। इससे लोगों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे और राज्य सरकार को भी आमदन होगी। अमन अरोड़ा ने जल्द ही मोहाली में फिल्म सिटी बनने के संकेत दिए है। जिसके लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जायेगा। जिसके लिए सेक्टर - 80 नॉलेज सिटी के पास के एरिया को चुनने का सोचा है।

ये भी पढ़ें......

पंजाब में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक आंगनवाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित

calender
02 January 2023, 03:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो