गिरिडीह में चार लोगों की मौत, पिता ने बच्चों की हत्या की और फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

गिरिडीह पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि आखिरकार एक पिता ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या किसी तरह की घरेलू समस्या या मानसिक तनाव के चलते इस कृत्य को अंजाम दिया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

झारखंड के गिरिडीह जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां के महेशलिट्टी गांव में रविवार सुबह एक ही घर से चार शव बरामद हुए हैं, जिनमें एक पिता और उसके तीन बच्चे शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात की है, जब 36 वर्षीय पिता सनाउल अंसारी ने पहले अपनी तीन बच्चों को फांसी पर लटकाकर मारा और फिर खुद भी फांसी पर झूल गया.

गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव में रहने वाला सनाउल अंसारी पेशे से राजमिस्त्री था और घर में राशन की दुकान भी चलाता था. शनिवार को उसकी पत्नी साजिया परवीन मायके गई हुई थी, और उस दिन के बाद से उसका परिवार रहस्यमय तरीके से मौत का शिकार हो गया. पुलिस का कहना है कि जब पत्नी मायके गई थी, तब सनाउल ने पहले अपनी तीनों बच्चों – 12 साल की आफरीन परवीन, 8 साल की जेबा नाज, और 6 साल के सफाउल को फांसी पर लटकाकर मारा और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली.

पुलिस का बयान और जांच

घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. गिरिडीह के एसपी बिमल कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले बच्चों की हत्या की गई और फिर पिता ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने फोरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके. डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद और गिरिडीह डीएसपी कौशर अली मामले की जांच कर रहे हैं.

गांव में मातम का माहौल

इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. गांव वाले हैरान हैं कि एक पिता अपने बच्चों को क्यों मार सकता है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है, और यह मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है.

अब क्या होगा?

गिरिडीह पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि आखिरकार एक पिता ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या किसी तरह की घरेलू समस्या या मानसिक तनाव के चलते इस कृत्य को अंजाम दिया गया.

calender
16 March 2025, 05:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag