Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले की बुकिंग के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, UP पुलिस ने वीडियो के जरिए दिया अलर्ट
Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के लिए इस साल प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को साइबर अपराधियों से बचने की चेतावनी दी गई है. यूपी पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालु केवल आधिकारिक वेबसाइट kumbh.gov.in से ही बुकिंग करें.
Kumbh Mela 2025: 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. इस भारी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था की है, जिसमें होटल, कॉटेज और गेस्ट हाउस की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन इस बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. वो फर्जी वेबसाइट्स और लिंक के जरिए लोगों को बुकिंग का लालच देकर उनके अकाउंट से पैसे हड़प रहे हैं.
यूपी पुलिस की चेतावनी
साइबर ठगों से बचने के लिए यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक अवेयरनेस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट्स और लिंक के जरिए लोगों को कम पैसों में रहने और घूमने की सुविधा का झांसा देकर उनका पैसा हड़प लेते हैं. वीडियो के आखिर में बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा भी नजर आ रहे हैं, जो लोगों को सही तरीके से होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज की बुकिंग करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
वीडियो में बताया सही तरीका
संजय मिश्रा वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा है कि साइबर अपराधी फेक वेबसाइट्स और लिंक के जरिए आपको ठगने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट kumbh.gov.in पर ही जाना है. वहां आपको होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेजेज़ की लिस्ट मिलेगी. उस लिस्ट से आप अपनी पसंद का स्थान चुनकर बुकिंग कर सकते हैं.
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!
— UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025
सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
इस वीडियो को यूपी पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!" इसके साथ ही, यूपी पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची का लिंक भी शेयर किया है, जिसे डाउनलोड करके आप सभी होटल्स, गेस्ट हाउस और कॉटेजेज़ की जानकारी ले सकते हैं.