Gujarat Crime News: गुजरात में बीमा राशि के लालच ने दोस्ती के रिश्ते को खून में बदल दिया. राजकोट के गोंडल इलाके में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर उसके शव को जलाकर ऐसा नाटक रचने की कोशिश की, जिससे वह बीमा की मोटी रकम हासिल कर सके. आरोपी ने अपने इस घिनौने अपराध को अंजाम देने के लिए एक नाबालिग को भी साथ मिला लिया.
पुलिस के मुताबिक, यह मामला गुजरात के गोंडल इलाके का है, जहां 40 वर्षीय हसमुख धनजा ने अपने दोस्त संदीप गोस्वामी की हत्या कर दी. धनजा ने अपने बढ़ते कर्ज को चुकाने और बीमा की मोटी रकम पाने के लिए यह खौफनाक साजिश रची. हत्या के बाद उसने गोस्वामी के जूते, मोबाइल और पर्स शव के पास रख दिए ताकि लोग यही समझें कि मरने वाला वह खुद है.
पुलिस उपाधीक्षक (गोंडल) केजी जाला ने बताया कि शव मिलने वाली जगह की गहन जांच के बाद पुलिस को पता चला कि वहां तीन लोग मौजूद थे. इनमें से एक की मौत हो चुकी थी, एक फरार था और तीसरा नाबालिग था. पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि धनजा ने पहले गोस्वामी का गला घोंटा और फिर पेट्रोल छिड़ककर उसके शव को जला दिया.
गोस्वामी की पत्नी गायत्री ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन धनजा ने उनके पति को मुंबई चलने के लिए फोन किया था. पति ने आखिरी बार बताया कि वे मोटा माहिका में हैं. इसके बाद उनका फोन बंद हो गया. इसी बीच, आरोपी धनजा के भाई हितेश को अपने भाई का जला हुआ सामान मिला. उसने पुलिस को सूचना दी कि उसे शक है कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है.
पुलिस का मानना है कि यह हत्या बीमा की राशि हड़पने के लिए की गई. हालांकि, असली वजह धनजा की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगी. केजी जाला ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही साजिश से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि उन्होंने हसमुख की पत्नी से पूछताछ की है जो राजकोट में रहती है. उसने बताया कि हसमुख ने एक बीमा पॉलिसी खरीदी थी. लेकिन हसमुख अभी भी फरार है, इसलिए वो पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते. First Updated : Tuesday, 31 December 2024