पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार लगातार पंजाब की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। सीएम भगवंत मान ने एक टेलीविजन चैनल के खास कार्यक्रम साड्डा पंजाब कॉन्क्लेव में खुलकर अपनी बातें रखीं। कॉन्क्लेव में सीएम मान ने अपनी सरकार के अबतक के कामकाज के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार से जंग, फ्री बिजली जैसे वादों को पूरा किया है और इसी के साथ भी कर्ज बढ़ने नहीं दिया।
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सरकार बनाकर सभी को हैरत में डाल दिया था। अब पंजाब में आप की सरकार बने कई महीने हो चुके हैं। 'साड्डा पंजाब' कॉन्क्लेव में सीएम मान ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार से जंग, फ्री बिजली जैसे कई वादों को पूरा किया। प्रदेश का कर्ज न बढे इस पर भी काम किया। उन्होंने कहा कि हमने अपने दो संयंत्रों के जरिए 83 फीसदी बिजली ज्यादा पैदा की। साथ ही लोगों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया। वहीं विधायकों को मिलने वाली अलग-अलग पेंशन को खत्म कर एक पेंशन को लागू किया। सरकारी दफ्तरों में मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी रहती थी उस रिवाज को भी खत्म कर दिया।
इस मौके पर उन्होंने फ्री रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 15 लाख वाला जुमला किसने दिया। हम तो गारंटी देते हैं। हमने कई गैंगस्टर पकड़े हैं, साथ ही गैंगस्टर कल्चर को खत्म किया है। ऐसे में विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। राज्य में कानून-व्यवस्था भी पूरी तरह से काबू में है। सरकार पंजाब पुलिस एजेंसी के साथ मिलकर काम करती है और पुलिस बढ़िया काम कर रही है। हमारी पंजाब पुलिस बेहतरीन है। पंजाब सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में ड्रग्स स्मगलरों पर सख्ती की गई, रेत खनन को बंद किया जिससे लोगों को पहले से कम दाम पर सस्ता रेत मिलेगा। रोजगार के मुद्दे पर फोकस कर पुलिस भर्तियां निकाली गई। हम उद्योग ला रहे हैं और इससे रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने बेअदबी मामले का सच उजागर करने की भी बात की। First Updated : Sunday, 18 December 2022