यूपी की राजधानी के इन इलाकों में शुरू हुई 5G सर्विस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5जी सर्विस की शुरूआत बुधवार यानी आज से शुरू कर गी गई। लखनऊ में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 5G सर्विस सेवाओं को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल यह सेवा लखनऊ के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध रहेगी। एयरटेल ने जिन इलाकों को का चुनाव किया है।

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5जी सर्विस की शुरुआत बुधवार यानी आज से शुरू हो गयी । लखनऊ में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 5G सर्विस सेवाओं को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल यह सेवा लखनऊ के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध रहेगी। एयरटेल ने जिन इलाकों को का चुनाव किया है। उनमें गोमती नगर, हजरतगंज, अलीगंज, एशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, जानकीपुरम, आलमबाग और विकास नगर शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लखनऊ के अंदर जल्द ही सेवा का विस्तार किया जाएगा। बताया गया कि 5जी की सुविधा 4जी के मुकाबले में 30 गुना आगे है। या कह सकते है कि 50 से 60 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड मिल रही है। अच्छी बात यह है कि अभी ग्राहकों को यह सर्विस बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के फ्री में मिल रही है। ग्राहक अपने मौजूदा 4जी पैक के साथ ही 5जी पैक की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

क्या आप अपने क्षेत्र में 5G इस्तेमाल कर सकते हैं?

इसे चेक करने के लिए एयरटेल यूजर्स थैंक्स ऐप की मदद ले सकते है। 5G इनेबल स्मार्टफोन यूजर्स अपने एरिया में इस सर्विस का उपयोग कर सकते है या नहीं इसे चेक करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इसे जानने के लिए आप अपने स्मार्ट फोन की सेंटिंग में जाकर डाटा सर्विस को चालू कर दे। इसे चालू करने के बाद अगर 5G की सुविधा नजर आए तो समझ जाएं आपके एरिया में इस सर्विस की शुरुआत हो गई है। इसके अलांवा 4G की जगह 5G सर्विस को सलेक्ट कर चेक कर सकते है।

calender
14 December 2022, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो