गांधीनगर: विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर विभिन्न संगठनों ने शुरू किया आंदोलन

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विभिन्न संगठनों ने अपनी बकाया मांगों, यातायात समस्याओं और शहर में आपराधिक गतिविधियों के लिए राज्य की राजधानी गांधीनगर में आंदोलन शुरू कर दिया है। उस समय विभिन्न संगठनों की मांगों को गढ़ीनगर सिटी कॉलोनी महासंघ की सरकार के पास भेजा गया है ताकि शहरवासियों को लगातार हो रही समस्याओं का समाधान लाकर दूर किया जा सके।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता: विशाल पटेल (गांधीनगर, गुजरात)

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विभिन्न संगठनों ने अपनी बकाया मांगों, यातायात समस्याओं और शहर में आपराधिक गतिविधियों के लिए राज्य की राजधानी गांधीनगर में आंदोलन शुरू कर दिया है। उस समय विभिन्न संगठनों की मांगों को गढ़ीनगर सिटी कॉलोनी महासंघ की सरकार के पास भेजा गया है ताकि शहरवासियों को लगातार हो रही समस्याओं का समाधान लाकर दूर किया जा सके।

गांधीनगर में पिछले एक महीने से विभिन्न संवर्गों के सरकारी कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों, किसानों और छात्रों सहित विभिन्न संगठन लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे शहर के नागरिकों, स्कूल जाने वाले छात्रों और व्यवसायियों को जाम की स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में सिटी कॉलोनी महासंघ के अध्यक्ष केसरीसिंह बिहोला ने कहा कि जब विभिन्न संगठनों की मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है तो सरकार समाधान लाने के बजाय सिर्फ तमाशा देख रही है। जिससे आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है, शहरवासियों में आक्रोश है।

अतः शासन से निवेदन है कि विभिन्न संस्थाओं की उचित एवं न्यायोचित मांगों का निराकरण कर नगर के नागरिकों की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जाय तथा भय को दूर किया जाय, अन्यथा नगर के नागरिक अनायास ही उनकी सुरक्षा समस्याओं के लिए आंदोलन शुरू करें। वर्तमान में नागरिकों के सभी कार्य बाधित हैं और आंदोलन के कारण सरकारी कार्य ठप हो गए हैं इसलिए नगर कालोनी महासंघ की मांग है कि आंदोलन के संगठनों से चर्चा कर उचित मांगों को स्वीकार किया जाए। आंदोलन को समाप्त करें और शहर के नागरिकों को कठिनाइयों से मुक्त करें। 

calender
20 September 2022, 03:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो