दिल्ली के संगम विहार में सरेराह गैंगवार, 1 घंटे तक चला खूनी खेल...लोग बोले- पुलिस अलर्ट होती तो रुक जाती हिंसा

हमलावर साहिल और राहुल की जमकर पिटाई की गई. दोनों पर पत्थर से हमला किया गया. हमले में साहिल और राहुल गंभीर रुप से घायल हुए हैं. राहुल को कई जगह जगह पर फैक्चर आए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के संगम विहार में बीती रात गैंगवॉर हुआ और इस एक युवक की गर्दन पर गोली मारी गई. वहीं पीड़ित के परिवारवालों ने दोनों हमलावरों को पकड़कर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. दोनों हमलावर में अस्पताल में भर्ती है, जहां पर एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे तक ये खूनी खेल चला. हमलावरों ने पहले नासिर नामक युवक की गर्दन में गोली मारी. उसके बाद नासिर के दूसरे साथी को मारने के लिए जाने लगे, हालांकि नासिर के परिवार वालों ने हमलावरों को घेर लिया और उसने पिस्टल छीन ली.

हमलावर साहिल और राहुल की जमकर पिटाई की गई. दोनों पर पत्थर से हमला किया गया. हमले में साहिल और राहुल गंभीर रुप से घायल हुए हैं. राहुल को कई जगह जगह पर फैक्चर आए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि नासिर व साहिल की हालत बहुत ही गंभीर है और दोनों आईसीयू में भर्ती हैं

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि नासिर नाम का युवक रविवार रात करीब 7.45 बजे गली नंबर 19 में एमसीडी स्कूल के पास खड़ा था. तभी वहां दो युवक आए और उसे गोली मार दी. गोली नासिर की गर्दन में लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली लगते ही नासिर वहां भागता हुआ सतीश की दुकान के अंदर गिर गया. इसके बाद आरोपी राहुल व साहिल नासिर के दूसरे साथी की हत्या करने जा रहे थे.

जब वह गली नंबर छह व सात के बीच पहुंचे तो वहां पर नासिर के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया. इन लोगों ने साहिल से पिस्तौल छीन ली और दोनों पर पत्थर व पत्थर की पटिया से हमला कर दिया. सिर में वार करने से उसका सिर फट गया और वह बेसुध होकर गिर गया. वहीं राहुल का पैर टूट गया है और कई जगह फैक्टर आए हैं. 

स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त 
स्थानीय लोगों का कहना है कि नासिर को गोली मारने की वारदात के बाद अगर पुलिस समय पर अलर्ट हो जाती तो शायद गैंगवार बीच में ही रुक जाती. वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन गोलीबारी व मारपीट की वारदातें होती हैं.

calender
06 January 2025, 09:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो