गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी, मिली 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

सोमवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फिर से मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को आज कोर्ट में पेश किया गया।

calender

सोमवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फिर से मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को आज कोर्ट में पेश किया गया।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को शुक्रवार मोहाली पुलिस मुक्तसर से एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई थी। दरअसल, पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई से 20 फरवरी को मोहाली के सेक्टर 78 स्थित निजी होटल में हुई फायरिंग मामले में पूछताछ करने की जरूरत थी। इसके बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से बिश्नोई को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस ने हाल ही में मोहाली के सेक्टर 78 के निजी होटल मालिक से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और उसके होटल पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया था। इसके मामले बिश्नोई को दो दिन पहले ही मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था। दो दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने बिश्नोई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। First Updated : Monday, 19 December 2022