इस गैंगस्टर ने ली पंजाब ब्लास्ट की जिम्मेदारी, अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में हुआ धमाका
Punjab Blast News: पंजाब के अमृतसर जिले में मंगलवार सुबह हुए धमाके से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना सुबह करीब 3:15 बजे इस्लामाबाद थाने में हुई, जब तेज आवाज के साथ थाने की छत की सीमेंट की चादरें टूट गईं और कुछ बिजली की तारें जल गईं. विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया के करीबी जीवन फौजी ने सोशल मीडिया पर धमाके की जिम्मेदारी ली है.
Punjab Blast News: पंजाब के अमृतसर जिले में मंगलवार तड़के एक धमाके ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. यह घटना इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में सुबह करीब 3:15 बजे हुई, जब तेज आवाज के साथ थाने की छत की सीमेंट शीट्स टूट गईं और कुछ बिजली के तार जल गए. इस बीच, विदेश में बैठे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया के करीबी जीवन फौजी ने सोशल मीडिया पर धमाके की जिम्मेदारी ली है.
इस घटना के बाद थाने के गेट तुरंत बंद कर दिए गए और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच जारी है और पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए उपाय कर रही है. हालांकि, पुलिस ने इसे 'विस्फोट' मानते हुए जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह धमाका था या कोई और घटना.
#WATCH | Punjab: A blast-like noise was heard at Islamabad Police Station in Amritsar today around 3 am. As per Police, no damage or injuries have been reported. Police investigation has begun. pic.twitter.com/MNM42mqHQ5
— ANI (@ANI) December 17, 2024
इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाका
मंगलवार तड़के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में तेज आवाज के साथ एक धमाका हुआ. इस धमाके में छत की सीमेंट शीट्स टूट गईं और बिजली के कुछ तार जल गए. थाने में मौजूद चार पुलिसकर्मी उस समय सो रहे थे, जो आवाज सुनते ही तुरंत जाग गए और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. घटना के बाद थाने के गेट बंद कर दिए गए और सुरक्षा बढ़ा दी गई.
पुलिस का बयान
एसीपी जसपाल सिंह ने घटना पर बयान देते हुए कहा, "यह बम ब्लास्ट नहीं था. केवल एक तेज आवाज सुनाई दी है, जिसकी जांच की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं." पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर आवाज किस वजह से हुई और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है.
गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
घटना के कुछ ही घंटों बाद गैंगस्टर जीवन फौजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर धमाके की जिम्मेदारी ली. जीवन फौजी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया का करीबी माना जाता है. इस धमाके के बाद पुलिस थानों पर बढ़ते हमलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.