देशभर के साथ रेवाड़ी में भी धूमधाम से किया गया गणपति विसर्जन
देशभर के साथ साथ रेवाड़ी में भी श्री सिद्धिविनायक भगवान गणपति जी के विसर्जन की धूम देखने को मिली। लोगों ने ढोल नगाड़ों के बीच बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ गणपति जी की प्रतिमा का विसर्जन किया
संबाददाता: राजीव मेहता (रेवाड़ी, हरियाणा)
देशभर के साथ साथ रेवाड़ी में भी श्री सिद्धिविनायक भगवान गणपति जी के विसर्जन की धूम देखने को मिली। लोगों ने ढोल नगाड़ों के बीच बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ गणपति जी की प्रतिमा का विसर्जन किया।
गणपति भक्तों की माने तो भगवान गणपति जी को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है, इसलिये यह मान्यता है कि हर वर्ष वह भगवान शिव और मां पार्वती जी से प्रार्थना करके अपने भक्तों के विघ्न हरने के लिए पूरे दस दिनों के लिए विघ्नहर्ता भगवान गणपति जी को अपने-अपने घरों में बुलाते हैं।
और उनकी प्रतिदिन पूजा अर्चना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना करके उनका विसर्जन धूमधाम से करते हैं और कहते हैं गणपति बप्पा मौर्या अगले बरस तूँ जल्दी आ।